मूंगफली की चटनी

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राममूंगफली
  2. 1/2 कटोरीकद्दूकस किया नारियल
  3. 11/2 चम्मचशक्कर
  4. 1/2 कटोरीहरा धनिया
  5. 3हरी मिर्च
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1नींबू का रस
  9. 1 चम्मचराई
  10. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  11. 7-8कड़ी पत्ता के पान
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. 2 चम्मचतेल
  14. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंगफली को भूनकर ठंडा होने पर छिलके उतार दें। एक मिक्सी जार में कद्दूकस किया हुआ नारियल भूनी मूंगफली, जीरा,3 हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, नमक स्वादानुसार और शक्कर डालकर थोड़ा सा पीस लें फिर उसमें 1/2 ग्लास पानी डालें फिर से एकदम बारीक पीस लें और एक कटोरी में निकाल लें।

  2. 2

    गैस ऑन कर दें उस पर एक तड़का पैन रखें उस में तेल डालकर गरम करें अब उस में राई डालें राई चटकने लगे तब उस में लंबी कटी हुई हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालकर थोड़ा सा भूनें फिर उसमें हींग डालें 1 मिनट तक और भूनें फिर तड़के को चटनी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

  3. 3

    चटनी को इडली/ डोसा के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
पर

Similar Recipes