शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
6 सर्विंग
  1. 250 ग्राममोटी हरी मिर्च
  2. 1 स्पूनचीनी
  3. 1 स्पून नमक
  4. 1 बड़ा कप सफ़ेद सिरका
  5. 1/2 बड़ा कप पानी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    जलापेनो अचार बाज़ार से भी अच्छा घर में बन सकता है इसको बनाने के लिए मोटी वाली हरी मिर्च ली जाती है पहले मिर्च को धोकर साफ़ सूखा कर आप किसी भी आकार में काट सकते है ।

  2. 2

    अब एक साफ़ बर्तन में पानी को उबालते है ओर उबालते पानी में नमक ओर चीनी डालकर मिर्च को मिलकर एक मिनट उबालते है फिर गैस बंद कर सिरका जिसको व्हाइट वेनिगर भी बोलते है मिलकर चार मिनट मिर्च का रंग बदलने तक रखते है फिर

  3. 3

    ठंडा होने पर काँच के बोतल में छह माह तक स्टोर कर सकते है खाने मेन मार्केट से भी अच्छा ओर सस्ता पड़ता है बनाकर ज़रूर देखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes