पनीर घोटाला (सूरत का फेमस स्ट्रीट फूड) Paneer ghotala (Surat ka famous street food recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#ga24
#paneer
पनीर घोटाला सूरत के मशहूर स्ट्रीट फूड्स में से एक है. आज हम इसे एक अलग स्वाद के साथ बनाएँगे. इसे बनाने में ज़्यादा मेहनत नहीं लगती ये झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं. यह देखने में बहुत आकर्षक लगता है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है।
पनीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है जो बढ़ते हुए बच्चों के शारीरिक अमानसिक विकास के लिए आवश्यक है . आज मैंने अपने बच्चे की फरमाइश पर पनीर घोटाला बनाया हैं. मैंने इसे बगैर चीज़ के बनाया हैं, आप चाहे तो चीज़ भी डाल सकते हैं तो आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि -

पनीर घोटाला (सूरत का फेमस स्ट्रीट फूड) Paneer ghotala (Surat ka famous street food recipe in Hindi)

#ga24
#paneer
पनीर घोटाला सूरत के मशहूर स्ट्रीट फूड्स में से एक है. आज हम इसे एक अलग स्वाद के साथ बनाएँगे. इसे बनाने में ज़्यादा मेहनत नहीं लगती ये झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं. यह देखने में बहुत आकर्षक लगता है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है।
पनीर में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है जो बढ़ते हुए बच्चों के शारीरिक अमानसिक विकास के लिए आवश्यक है . आज मैंने अपने बच्चे की फरमाइश पर पनीर घोटाला बनाया हैं. मैंने इसे बगैर चीज़ के बनाया हैं, आप चाहे तो चीज़ भी डाल सकते हैं तो आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3बड़े साइज के टमाटर, बारीक चॉप
  3. 1बड़े साइज का प्याज, बारीक चॉप
  4. 1 इंचअदरक, कद्दूकस किया हुआ
  5. 4कली लहसुन
  6. 1/2शिमला मिर्च, बारीक कटा
  7. 2 चम्मचबटर
  8. 2 चम्मचकुकिंग ऑयल
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  11. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  16. 1 चुटकीहींग
  17. जरूरत अनुसार हरी धनिया
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. सर्व करते समय जरूरत अनुसार पाव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लीजिए और सभी सब्जियों को बारीक चॉप कर लीजिए.

  2. 2

    यहां मैंने टमाटर को चॉपर में बारीक चॉप कर लिया है. अब एक पैन को गर्म कर उसमें बटर और कुकिंग ऑयल डालें.

  3. 3

    फिर उसमें जीरा, हींग डालें और सोते करें फिर लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर 1 मिनट पकाएं.

  4. 4

    अब उसमें बारीक चॉप किए हुए प्याज़ डालें और हल्का लाल करने तक पकाएं.

  5. 5

    अब टमाटर डालें और उसके जब नरम हो जाने तक पकाएं फिर बारीक कटे हुए शिमला मिर्च डालें.

  6. 6

    हमें सबको मैशर से अच्छी तरह मैश कर लेना है, मतलब घोट लेना है फिर सभी मसाले डालकर 1 -2 मिनट तक अच्छी तरह भुने.

  7. 7

    मसाले भुन जाने के बाद कद्दूकस किए हुए पनीर डालें और साथ में नमक मिलाएं. हल्के हाथों से मसाले और पनीर को मिक्स करने के बाद जरूरत के अनुसार पानी डालें और कर ग्रेवी को 2 से 3 मिनट तक पकाएं. हमारा पनीर घोटाला रेडी है इसकी रंगत अच्छी आयी है.

  8. 8

    दूसरी तरफ तवे को गर्म कर बटर पिघलाएं फिर आंच धीमी कर दे. स्लो आंच पर बारीक कटी हरी धनिया और देगी लालमिर्च डालें फिर उस पर पाव रखकर दोनों साइड से शेक लेगें.

  9. 9

    गरम - गरम पनीर घोटाला को मसाला पाव के साथ सर्व करें.

  10. 10

    आप इसे और रिच बनाने के लिए चीज़ को भी कद्दूकस करके डाल सकते हैं.

  11. 11

    सूरत फेमस पनीर घोटाला को आप पाव के अलावा कुलचे, पूरी, पराठा, सेंकी ब्रेड और रोटी के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes