शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बीटरूट पतला कटा हुआ
  2. 3शिमला मिर्च पतली कटी हुई
  3. 2-1/2कटोरि पतलि कटी हुई पत्ते गोभी
  4. 3प्याज पतला कटा हुआ
  5. 5-6 चम्मचमयोनिस
  6. 5-6 चम्मचटोमॅटो सॉस
  7. स्वाद नुसार नमक
  8. 1-1/2लहसुन हरी मिर्च कि पेस्ट
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 7-8पक्की हुई रोटी
  11. 2 चम्मचसब्जी के लिए मक्खन
  12. पकाने के लिए मक्खन
  13. 7-8चिज़ क्यूब
  14. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में मक्खन डालकर लहसुन और हरी मिर्च कि पेस्ट डालकर प्याज़ डालें।

  2. 2

    पत्ते गोभी, शिमला मिर्च और बीटरूट डालकर नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। सब्जी को पकने दें।

  3. 3

    अब इसमें,गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर मयोनिस और टोमॅटो सॉस डालकर अच्छे से मिलाएं।

  4. 4

    अब रोटी लेकर १/२ रोटी पर सब्जी डालकर चिज़ किस कर के तवे पर मक्खन डालकर दोनों तरफ से हल्का सा सेंक लें।

  5. 5

    एक प्लेट में निकाल लें उपर से चिज़ किस कर लें।

  6. 6

    तैयार है टेस्टी फलाफल। खुद भी खाएं और सबको खिलाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes