गाजर आलू मेथी पराठा ❤️

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#WS
#Week-1
#गाजर
#आलू मेथी पराठा
आलू के पराठे तो सभी बनाते हैं आज मैंने आलू और कसूरी मेथी और गाजर डालकर नया टेस्ट का पराठा बनाया है जो बहुत ही स्वादिष्ट बना है

गाजर आलू मेथी पराठा ❤️

#WS
#Week-1
#गाजर
#आलू मेथी पराठा
आलू के पराठे तो सभी बनाते हैं आज मैंने आलू और कसूरी मेथी और गाजर डालकर नया टेस्ट का पराठा बनाया है जो बहुत ही स्वादिष्ट बना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 2उबले आलू
  2. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  3. 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  6. 1 चम्मच धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 चम्मच नमक या स्वाद अनुसार
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 1/4 चम्मच सौंफ
  11. 1 चुटकी हींग
  12. गुँथा हुआ आटा पराठों के लिए
  13. 1/2 कपआटा
  14. 1/2 चम्मचनमक
  15. 1/2घी पराठा सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर काट लेंगे और आलू को उबालकर छील लेंगे और मैश कर लेंगे एक बॉल में

  2. 2

    अब हम मैश किए हुए आलू में कद्दूकस की हुई गाजर हरी मिर्च हरा धनिया डालेंगे और इसमें हम कसूरी मेथी भी डालेंगे और फिर सारे सूखे मसाले डाल कर सबको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  3. 3

    तो हमारी आलू गाजर मेथी की स्टफिंग बनकर तैयार है
    #आटा लगाने के लिए हम आटे में नमक डालेंगे और पानी से गूथ कर 10 मिनट को रेस्ट को रखेंगे

  4. 4

    अब हम आटे की एक लोई लेंगे और उसे थोड़ा सा बेलकर उसमें घी लगाएंगे और फिर आलू मेथी गाजर की स्टफिंग उसमें फिल करेंगे और फिर से रोल करके उसको पराठा की तरह बेल लेंगे और फिर गरम तवे पर डालकर उसे सेकेगे और घी लगाकर उसे कुरकुरा होने तक सेकेगे फिर ऊपर से अच्छे से घी लगाकर दही, अचार, आलू का मसाला और चाय के साथ हम इसे सर्व करेंगे

  5. 5

    लोई पर हम धनिये की पत्तियाँ लगाएंगे जिससे कि हमारा पराठा दिखने में सुंदर लगेगा

  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9

    तो हमारे गाजर आलू मेथी के पराठे बनकर तैयार है आप भी इन्हें दही अचार चाय के साथ इंजॉय करें ❤️❤️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes