तिल के लड्डू

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727

#kb

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500ग्राम तिल
  2. 500ग्राम गुड़
  3. 1/4कटोरी घी
  4. 2-3चम्मच इलायची पाउडर
  5. 150ग्राम भूनी मूंगफली का दरदरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस ओन कर उस पर एक नोनस्टीक कढ़ाई रखें उस में तिल डालकर अच्छी तरह से भून लें। जब तिल चटकने लगे तो दूसरे बर्तन में निकाल लें।

  2. 2

    अब उसी कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच घी डालकर साथ ही साथ गुड़ डालकर अच्छी तरह से पीघला दें और पाया बना लें।

  3. 3

    अब गुड़ की चाशनी में भूनें हुए तिल और इलायची पाउडर और मूंगफली का दरदरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

  4. 4

    अब गैस बंद कर दें। तिल के मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें। हाथों पर घी रगड़ कर थोड़ा सा तिल का मिश्रण लें और गोल गोल घुमा कर लड्डू बना लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes