गोल हरे टमाटर की चटपटी सब्जी (Gol Hare tamatar Ki Chapati Sabji ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

हरा टमाटर सब्जी ही है इसलिए इसमें भी दूसरी सब्जियों की तरह बहुत सारे गुण है. इसमें फाइबर, पौटाशियम, विटामिन सी , कैल्शियम, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट है . ये सब होने के कारण पाचन सही से होता है, हड्डियों के लिए हेल्दी है, वजन कम करने में सहायक है , शरीर को संक्रमण से बचाता है और दिल को मजबूत रखता है . हरा टमाटर हर समय नही मिलता है जिस समय आपको माक्रेट में दिखे उस समय ले कर सब्जी या चटनी बना कर इसका लाभ ले लेना चाहिए . मैंने सब्जी बना कर चटपटे अंदाज से इसे यूज किया जिससे बड़े बच्चे भी शौक से खा ले. मेरी बेटी को इसकी सब्जी बहुत पसंद आई. बार बार बनाने की फरमाइश करने लगी. मैंने इसमें डालने के लिए अलग कॉम्बिनेशन का मसाला पिसा मतलब यह रेगुलर यूज के लिए रखे पिसे मसाले से नहीं बनाया है .

#CA2025
#week12

गोल हरे टमाटर की चटपटी सब्जी (Gol Hare tamatar Ki Chapati Sabji ki recipe in hindi)

हरा टमाटर सब्जी ही है इसलिए इसमें भी दूसरी सब्जियों की तरह बहुत सारे गुण है. इसमें फाइबर, पौटाशियम, विटामिन सी , कैल्शियम, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट है . ये सब होने के कारण पाचन सही से होता है, हड्डियों के लिए हेल्दी है, वजन कम करने में सहायक है , शरीर को संक्रमण से बचाता है और दिल को मजबूत रखता है . हरा टमाटर हर समय नही मिलता है जिस समय आपको माक्रेट में दिखे उस समय ले कर सब्जी या चटनी बना कर इसका लाभ ले लेना चाहिए . मैंने सब्जी बना कर चटपटे अंदाज से इसे यूज किया जिससे बड़े बच्चे भी शौक से खा ले. मेरी बेटी को इसकी सब्जी बहुत पसंद आई. बार बार बनाने की फरमाइश करने लगी. मैंने इसमें डालने के लिए अलग कॉम्बिनेशन का मसाला पिसा मतलब यह रेगुलर यूज के लिए रखे पिसे मसाले से नहीं बनाया है .

#CA2025
#week12

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विग
  1. 250 ग्रामगोल छोटे हरे टमाटर
  2. 1/2 टी स्पूनराई
  3. 1/2 टी स्पूनधनिया
  4. 1/2 टी स्पूनजीरा
  5. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  6. 1 छोटाप्याज
  7. 2लहसुन की बड़ी कली
  8. 1या स्वादानुसार हरी मिर्च
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  10. 2 टेबल स्पूनतेल
  11. 1सूखी लाल मिर्च
  12. 1चुटकीहींग
  13. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1/4 टी स्पूनमिर्च पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 टेबल स्पूनशक्कर
  17. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  18. 1/2 टेबल स्पूनया कलरानुसार काश्मीरी मिर्च पाउडर
  19. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  20. 1/2 कपकटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूखी लाल मिर्च को छोड़कर बाकी साबुत मसालों को मिक्सी जार में डाल कर दरदरा पिस ले. टमाटर हरी मिर्च धो कर रख दे. प्याज, लहसुन, अदरक को छिल कर धो लें. प्याज को छोटे टुकड़े में काट लें. सभी टमाटर का ऊपर का भाग जहाॅ से पौधे से जुड़ा होता है उसे हटाकर पतला पतला लम्बाई में काट लें. अदरक, हरी मिर्च और लहसुन एक साथ कूट लें.

  2. 2

    अब कड़ाही में या किसी और भारी बेस वाले बर्तन में तेल गरम करें. जब तेल गरम हो जाए तो ऑच कम करके उसमें सूखी लाल मिर्च तोड़ कर डाल दे. उसे उलट पलट करने के बाद हींग डाल दे.

  3. 3

    फिर तुरंत ही प्याज़ डालकर धीमी ऑच पर भूनें. प्याज लाल नहीं करना है पारदर्शी होने से थोड़ा ज्यादा भूनें. कूटा हुॅआ अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें.

  4. 4

    उसके भून जाने के बाद पिसा हुॅआ मसाला डालकर मिक्स करें. एक मिनट भूनें और नमक, हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें.

  5. 5

    कटा हुॅआ टमाटर और शक्कर डालकर मिक्स करें. अब ढक कर धीमी ऑच पर पकने दे.

  6. 6

    2-3 मिनट में ढक्कन हटाकर उसे हिलाते रहे. जब टमाटर आधा पक जाए तो उसमें गरम मसाला और काश्मीरी मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और फिर से ढक्कन ढक अच्छे से पकने दे.

  7. 7

    जब टमाटर पक जाए तो उसमें कसूरी मेथी हाथ से क्रश करके और धनिया पत्ती काट कर डालकर मिक्स करें. 2 मिनट और पका ले. अब सब्जी बना कर तैयार है.

  8. 8

    इसे आप रोटी या पराठा के साथ सर्व करें.

  9. 9

    #नोट -- हरे टमाटर में खट्टापन होता है इसलिए शक्कर डालना जरूरी है. यदि शक्कर डालने के बाद भी खट्टापन को और कम करना हो तो बाद में शक्कर पाउडर डाल सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes