ककोड़ा की सब्जी (Kakoda Sabji ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#GoldenApron23
#W11
ककोड़ा या कंटोला बारिश के मौसम में मिलने वाला बहुत ही हेल्दी सब्जी है. इससे क्या क्या फायदे है इसकी जानकारी गूगल सर्च में मिल जाएगी. हेल्दी सब्जी होने के कारण मंहगी हरी सब्जी है . मैंने इसकी सूखी सब्जी बनाई है . मैंने इसे बनाने का तरीका रोज़ की सब्जियों से अलग रखा है. सूखी सब्जी टेस्टी होती ही है .

ककोड़ा की सब्जी (Kakoda Sabji ki recipe in hindi)

#GoldenApron23
#W11
ककोड़ा या कंटोला बारिश के मौसम में मिलने वाला बहुत ही हेल्दी सब्जी है. इससे क्या क्या फायदे है इसकी जानकारी गूगल सर्च में मिल जाएगी. हेल्दी सब्जी होने के कारण मंहगी हरी सब्जी है . मैंने इसकी सूखी सब्जी बनाई है . मैंने इसे बनाने का तरीका रोज़ की सब्जियों से अलग रखा है. सूखी सब्जी टेस्टी होती ही है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विग
  1. 250 ग्रामककोड़ा
  2. 2बड़ा प्याज
  3. 8-10लहसुन की कली
  4. 1/2 कप+1चम्मच या अंदाज से तेल
  5. 3 टी स्पूनधनिया पाउडर
  6. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  7. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 2 टी स्पूनया कलरानुसार काश्मीरी मिर्च पाउडर
  11. 1&1/2 टी स्पून सफेद तिल
  12. 2 टेबल स्पूनडेसिकेटेड खोपरा
  13. 1 टी स्पूनशक्कर
  14. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  15. अन्दाज से धनिया पत्ती
  16. 1/2नींबू का रस
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कंकोड़ा को अच्छे साफ करने के लिए उसे कुछ देर पानी में डुबोकर रख दे. उसके बाद 2-3 पानी में धो कर साफ़ कर ले. फिर आगे पीछे से थोड़ा थोड़ा काट कर पतला पतला काट लें. प्याज और लहसुन भी छिल कर धो लें. प्याज को भी पतला पतला काट लें. अब कड़ाही में तेल गर्म करें.

  2. 2

    फिर उसमें ककोड़ा डालकर ढक्कन ढक कर हर 2 मिनट में मिक्स करते हुॅए धीमी आंच पर भूनें. भूनते समय उसमें नमक डाल दे जिससे जल्दी पक जाएं. लहसुन कूट ले. एक कटोरा सभी पाउडर मसाले और तिल डालकर मिक्स करें. मैंने आधा काश्मीरी मिर्च पाउडर बाद में डाला है.

  3. 3

    मसाले में पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लें.

  4. 4

    जब ककोड़ा पक जाएं तो उसे कड़ाही से निकाल लें. अब उसमें यदि तेल कम लगे तो 2 चम्मच तेल डाल कर प्याज़ डाल दे.

  5. 5

    धीमी आंच पर उसे भी बीच बीच में हिलाते हुॅए ढक्कन ढक कर भूनें. भूनते समय ककोड़ा में जो नमक डाला है उसको ध्यान में रख कर प्याज़ में भी नमक डाल दे. प्याज को ज्यादा लाल नहीं करना है केवल नरम होने तक भूनना है.

  6. 6

    फिर उसमें भूना हुॅआ ककोड़ा डाल दे. उसे 2 मिनट भूनें उसके बाद मसालों का घोल डाल दे.

  7. 7

    उसे भी ढक कर भूनें. जिस समय सब्जी भून रही हो उस समय मिक्सी जार में डेसिकेटेड खोपरा, कसूरी मेथी और शक्कर डालकर दरदरा पिस ले.

  8. 8

    अब उसे भून रही सब्जी में डाल दे. साथ में काश्मीरी मिर्च पाउडर और धनिया पत्ती भी डाल दें. उसे मिक्स करके सब चिज अच्छी तरह से पकने और अच्छा टेक्सचर आने तक भूनें. फिर गैस बंद कर दे और नींबू का रस डाल दे.

  9. 9

    अब ककोड़ा का सब्जी बन कर तैयार. इसे आप खाने के साथ सर्व करें.

  10. 10

    #नोट -- यदि आपको डेसिकेटेड खोपरा नहीं डालना है तो नहीं डाले लेकिन इसका स्वाद बदल जाएगा. हर प्रांत के लौंग सब्जी में नारियल या मूंगफली नहीं डालते हैं, मैं भी नहीं डालती हुॅ लेकिन इसमें स्पेशल टेस्ट के लिए डाल दिया और हमें पसंद भी आया.

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes