कटहल दो प्याज़ा

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#CA2025
#Week5
#kathal

कटहल में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट ढेर सारे पाए जाते हैं। मीठे से लेकर स्पाइसी हर तरह से कटहल को खाया जा सकता है। जैकफ्रूट में विटामिन सी की अच्छी खासी मात्रा होती है। वहीं फाइबर के मामले में ये अमरूद और केला से भी ज्यादा फायदेमंद है

कटहल दो प्याज़ा

#CA2025
#Week5
#kathal

कटहल में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट ढेर सारे पाए जाते हैं। मीठे से लेकर स्पाइसी हर तरह से कटहल को खाया जा सकता है। जैकफ्रूट में विटामिन सी की अच्छी खासी मात्रा होती है। वहीं फाइबर के मामले में ये अमरूद और केला से भी ज्यादा फायदेमंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 mins
2-3 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकटहल कटा
  2. 3-4टमाटर
  3. 3-4प्याज़ कटी
  4. 3-4हरी मिर्च कटी
  5. 1-2साबुत लाल मिर्च
  6. 2 चम्मचबेसन
  7. 2 चम्मचसफ़र धनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  11. 1 चम्मचखड़े मसाले
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  17. 1 चम्मचया स्वादानुसार नमक
  18. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

30-35 mins
  1. 1

    सबसे कटहल को धोकर साफ़ करें कुकर में डालें थोड़ा नमक, पानी डालें!

  2. 2

    1 सीटी लगा कर उबालें छानकर नॉर्मल होने दें अब एक बॉउल में डालें बेसन डालें!

  3. 3

    थोड़ा सरसों तेल डालकर मिक़्स करें 3-4 मिनट ऐसे ही रखें अब एक टमाटर, 1 प्याज़ को डाइस में कट करें! बाकी बची प्याज़ को बारीक कट करें टमाटर का पेस्ट तैयार करें!

  4. 4

    अब पैन में थोड़ा सरसों तेल डालकर गरम करें कटहल डालकर मीडियम फ़्लेम पर 2-3 मिनट तक फ्राई करें निकाल कर प्लेट में रखें!

  5. 5

    अब ऐसे ही प्याज़ को फ्राई करें निकाल कर प्लेट में रखें पैन में बचा तेल डालें साबुत धनिया, हींग डालें भूनें अब खड़े मसाले साबुत मिर्च डालें भूनें प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें!

  6. 6

    मसाले डालें!

  7. 7

    सारे मसाले डालकर भूनें टमाटर भूनी प्याज़ डालकर मिक़्स करें!

  8. 8

    नमक भुना जीरा डालकर मिक़्स करें!

  9. 9

    ढककर सोफ़्ट होने तक फ्राई करें अब टमाटर पेस्ट डालें अमचूर पाउडर कसूरी मेथी डालकर मिक़्स करें तेल छोड़ने तक फ्राई करें!

  10. 10

    सॉस गरम मसाला डालकर मिक़्स करें अब कटहल डालें!

  11. 11

    मिक़्स करें बनने तक ढककर पकने दें अब धनिया पत्ती डालकर मिक़्स करें!

  12. 12

    सब्जी बनकर तैयार है सर्विंग बॉउल में डालें पराठे, रोटी के साथ सर्व करें!

  13. 13
  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes