कटहल की कोफ्ता।

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#CA2025 :— आज की टीम के लिए मैंने सभी की पसंद की कटहल की कोफ्ता करी बनाई है जो बहुत ही मुलायम और स्वादिष्ट है। दोस्तों आपको पत्ता है कि कटहल को कितने नाम से जाना जाता है तो चलिए मैं बताती हूं। नागका, जैकफ्रूट ,कटहल,फानस आदि कहा जाता है।

कटहल की कोफ्ता।

#CA2025 :— आज की टीम के लिए मैंने सभी की पसंद की कटहल की कोफ्ता करी बनाई है जो बहुत ही मुलायम और स्वादिष्ट है। दोस्तों आपको पत्ता है कि कटहल को कितने नाम से जाना जाता है तो चलिए मैं बताती हूं। नागका, जैकफ्रूट ,कटहल,फानस आदि कहा जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
४ सदस्य
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 2मीडियम आकार के प्याज
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  5. 2लाल टमाटर
  6. 8-10लहसुन की कलियां
  7. सूखी सामग्री
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. लतने के लिए सरसों का तेल आवश्यकता अनुसार
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  17. 1 चम्मचखड़े गरम मसाले
  18. 2 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  19. 2-3तेज पत्ता
  20. 1 चम्मचजीरा फोरन के लिए

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ताजी कटहल को छिलकर छोटे टुकड़े में काटकर उबाल लें।

  2. 2

    अब चित्र के अनुसार लहसुन, प्याज, अदरक,मिर्ची, टमाटर और खड़े गरम मसाले को मिक्सी के जार में पीसकर स्मूथ पेस्ट बना ले।

  3. 3

    अब उबले हुए कटहल को पानी निचोड़कर उसे मिक्सी के जार में पीसकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें।

  4. 4

    अब पिसे हुए कटहल के मिश्रण में सभी मसाले को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

  5. 5

    अब आकार देकर, मीडियम फ्लेम पर सरसों के तेल में दोनों तरफ सुनहरे होने तक तलें।

  6. 6

    हमारे कोफ्ता तलकर तैयार हो चुके हैं, अब उसी कढ़ाई में जीरा, हींग, तेज पत्ता डालकर चटका ले।

  7. 7

    अब चित्र के अनुसार दिए हुए मसाले को और मिक्सी में पिसे हुए मसाले को लो फ्लेम पर भुने,जब तक की कड़ाही से तेल न छूटने लगे।

  8. 8

    मसाला भूनकर तैयार हो गए है, इसमें स्वाद अनुसार नमक और आवश्यकता अनुसार कसूरी मेथी और पानी डालें और करी को उबलने के बाद, तली हुई कोफ्ते को उसमें डाल दे।

  9. 9

    अब गैस को बंद करके ऊपर से कसूरी मेथी हथेली पर रगड़ कर डाल दे, और गरमा गरम चावल के साथ सर्व करें।

  10. 10

    हमारी कटहल की कोफ्ता करी बनकर तैयार है इसे आप दोपहर की भोजन के साथ रात की डिनर के साथ भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes