एवाकाडो टोस्ट

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

एवाकाडो एक हेल्दी फ्रूट है इसे मक्खनफल भी कहते है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने ओर रक्तचाप को नियंत्रित करने से लेकर सूजन को कम करने में फायदेमंद है
आज मैने हेल्दी और झटपट बनने वाला एवकोडा टोस्ट बनाया है जो सभी खाना पसंद करते है
#CA2025
#Week14

एवाकाडो टोस्ट

एवाकाडो एक हेल्दी फ्रूट है इसे मक्खनफल भी कहते है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने ओर रक्तचाप को नियंत्रित करने से लेकर सूजन को कम करने में फायदेमंद है
आज मैने हेल्दी और झटपट बनने वाला एवकोडा टोस्ट बनाया है जो सभी खाना पसंद करते है
#CA2025
#Week14

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 छोटापैकेट ब्रेड
  2. 1एवाकाडो
  3. 1नींबू का रस
  4. 4 चम्मचबटर
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. सलाद के लिए...
  10. 1टमाटर
  11. 1प्याज
  12. 2 चम्मचशिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  14. 1/2नींबू का रस
  15. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  16. 1 चम्मचरोस्टेड तिल
  17. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को निकाल लें प्याज,टमाटर, शिमला मिर्च,हरा धनिया और हरी मिर्च को काट ले

  2. 2

    अब एवाकाडो को कट करके अच्छे से मैश करे

  3. 3

    अब उसमें हरा धनिया,हरी मिर्च, नींबू का रस,काली मिर्च पाउडर और नमक डाले ओर मिक्स करें अब सलाद में भी नमक, हरा धनिया और नींबू का रस डाले

  4. 4

    अब सब अच्छे से मिक्स करें और साइड पर रखे अब ब्रेड को मीडियम फ्लेम पर दोनों साइड बटर लगाकर क्रिस्पी होने तक टोस्ट करे

  5. 5

    अब फिर से ब्रेड के ऊपर बटर लगाए फिर एवाकाडो का मिश्रण स्प्रेड करे उसके ऊपर सलाद रखे अब चिली फ्लेक्स स्प्रिंकल करे

  6. 6

    अब उसके ऊपर भुना हुआ तिल स्प्रिंकल करे साथ में टमाटर और शिमला मिर्च से गार्निश करे

  7. 7

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes