हाई प्रोटीन मलाई ब्रोकोली एयर फ्रायर में

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

ब्रोकोली खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है उसमें विटामिन खनिज और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है यह हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है यह हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है इससे पाचन अच्छा होता है यह कैंसर से भी बचाव करता है और वजन नियंत्रित करने में भी सहायक है
#CA2025
#exotic and easy
#high protein malai broccoli tikka

हाई प्रोटीन मलाई ब्रोकोली एयर फ्रायर में

ब्रोकोली खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है उसमें विटामिन खनिज और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है यह हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है यह हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है इससे पाचन अच्छा होता है यह कैंसर से भी बचाव करता है और वजन नियंत्रित करने में भी सहायक है
#CA2025
#exotic and easy
#high protein malai broccoli tikka

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो सर्व
  1. 200 ग्रामब्रोकोली
  2. 50 ग्रामपनीर
  3. 1क्युब अमूल चीज़
  4. 2 चम्मचताजी मलाई
  5. 2 चम्मचदूध
  6. 8काजू
  7. 8काली सुख लहसुन
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. काली मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    ब्रोकोली के छोटे-छोटे फूल काट ले एक गिलास पानी गर्म करें ब्रोकोली को चार-पांच मिनट के लिए ब्लॉच कर ले बाकी के सामग्री निकाले

  2. 2

    ब्रोकोली को पानी से निकाल कर ठंडा करें ग्राइंडर जर में काजू सूखा लहसुन डालें

  3. 3

    पनीर और चीज़ को भी तोड़कर डालें इसमें नमक काली मिर्च गरम मसाला डालें

  4. 4

    मलाईऔर दूध डालकर अच्छे से ग्राइंड कर ले

  5. 5

    ब्लाच की हुई ब्रोकोली के ऊपर यह पेस्ट डालकर 15 मिनट के लिए मैरिनेड होने के लिए रख दे

  6. 6

    बेकिंग टिन में घी से थोड़ा ग्रीस करके मैरिनेड की हुई ब्रोकोली के फ्लोरेट्स रखें और 180 डिग्री पर 8 मिनट के लिए और एअर फ्राई करें करें जब 2 मिनट पड़े हो तब इसको एक बार पलट के फिर से एअरफराई करें

  7. 7

    गरमा गरम हाई प्रोटीन मलाई टिक्का रेडी है

  8. 8

    अपने मनपसंद डिप या टोमेटो केचप मेयोनेज़ के साथ सर्व करें

  9. 9

    यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बनी है और यह हाई प्रोटीन भी है यह बच्चों और बड़ों दोनों को भी पसंद आएगी इसे आप एक बार जरूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes