पेसरट्टू

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#CA2025
#Week17
पेसरट्टू आंध्र प्रदेश का प्रचलित नाश्ता है जिसे हरी मूंग दाल से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए फर्मेंटेशन की जरूरत नहीं होती है। ये ग्लूटन फ्री ओर प्रोटीन से भरपूर डोसा होता है अगर कम तेल में बनाया जाए तो वेट लॉस के लिए भी परफेक्ट है।

पेसरट्टू

#CA2025
#Week17
पेसरट्टू आंध्र प्रदेश का प्रचलित नाश्ता है जिसे हरी मूंग दाल से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए फर्मेंटेशन की जरूरत नहीं होती है। ये ग्लूटन फ्री ओर प्रोटीन से भरपूर डोसा होता है अगर कम तेल में बनाया जाए तो वेट लॉस के लिए भी परफेक्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीसाबुत मूंग
  2. 2 चम्मचचावल
  3. 1 चम्मचमेथी दाना
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1"अदरक
  6. 15,20करी लीफ
  7. नमक स्वादानुसार
  8. सेकने के लिए तेल
  9. 2,3 चम्मचबारीक कटे प्याज

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग ओर चावल को धोकर 5,6 घंटे के लिए भिगो दे। उसमें मैथीदाना भी भिगो दें।

  2. 2

    जब मूंग अच्छे से फूल जाए तो उसमें अदरक और हरी मिर्च डालकर अच्छे से बारीक ग्राइंड करें। एक बार नमक डालकर ग्राइंड करें।

  3. 3

    तवे को तेल से हल्का चिकना करें और पोंछ कर पतला दौसा फैलाएं। स्लो से मीडियम पर क्रिस्प होने तक सेके। ऊपर से प्याज़ और लाल मिर्च लगाएं। नारियल की चटनी के साथ क्रिस्प और हेल्थी पेसरट्टू एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes