आंध्रा का पुनुगुलु - झटपट टी टाइम स्नैक्स

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

हल्का ,कुरकुरा और अन्दर से सॉफ्ट होता हैं "पुनुगुलु"। यह आंध्र प्रदेश का एक लोकप्रिय पकौड़ा या स्नैक्स की रेसिपी है। यह बहुत स्वादिष्ट लगता है और इडली के बैटर से बनता हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह रेसिपी बचे हुए इडली बैटर का इस्तेमाल करने का एक पसंदीदा तरीका भी है। इसे मैंने आज पहली बार टी टाईम पर बनाया है और घर में सभी को बहुत पसंद आया । इसे बनाना बहुत ही आसान हैं ।
पुनुगुलु या पुनुगुलु ,"अप्पे" और "पनियारम का" ही एक रूप है, जिन्हें अप्पे पैन में पकाने के बजाय डीप-फ्राई किया जाता है। बेशक, आप अप्पे पैन में भी पुनुगुलु बना सकते हैं ,पर तब वह अप्पे जैसा लगेगा !

#RV
#jhatpat_recipe #Andhra_ka_punugul
#jhatpat_snacks #tee_time_snacks #easy_recipe #cookpadindia

आंध्रा का पुनुगुलु - झटपट टी टाइम स्नैक्स

हल्का ,कुरकुरा और अन्दर से सॉफ्ट होता हैं "पुनुगुलु"। यह आंध्र प्रदेश का एक लोकप्रिय पकौड़ा या स्नैक्स की रेसिपी है। यह बहुत स्वादिष्ट लगता है और इडली के बैटर से बनता हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह रेसिपी बचे हुए इडली बैटर का इस्तेमाल करने का एक पसंदीदा तरीका भी है। इसे मैंने आज पहली बार टी टाईम पर बनाया है और घर में सभी को बहुत पसंद आया । इसे बनाना बहुत ही आसान हैं ।
पुनुगुलु या पुनुगुलु ,"अप्पे" और "पनियारम का" ही एक रूप है, जिन्हें अप्पे पैन में पकाने के बजाय डीप-फ्राई किया जाता है। बेशक, आप अप्पे पैन में भी पुनुगुलु बना सकते हैं ,पर तब वह अप्पे जैसा लगेगा !

#RV
#jhatpat_recipe #Andhra_ka_punugul
#jhatpat_snacks #tee_time_snacks #easy_recipe #cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 -25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1+1/4 कप इडली का बैटर
  2. 2 टेबल स्पूनसूजी
  3. 2 टेबल स्पूनचावल का आटा
  4. 1छोटे साइज का प्याज़ बारीक कटा
  5. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक, कद्दूकस किया हुआ
  7. जरूरत अनुसार बारीक कटी हरी धनिया
  8. जरूरत अनुसार करी पत्ता
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

20 -25 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम इडली बैटर को एक बड़े बोल में निकाल लें और उसमें रवा और चावल का आटा मिला देंगे ।

  2. 2

    दूसरी तरफ पुनुगुलु में डाली जाने वाली सभी सामग्री को काट कर रख लेंगे।

  3. 3

    अब बड़े बोल में नमक और बाकी सभी सामग्रियां भी मिला देंगे । सभी को अच्छी तरह से फेट लेंगे । जरूरत पड़ने पर एक दो चम्मच पानी भी पिला सकते हैं ।

  4. 4

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गरम करेंगे, और ऑयल गरम हो जाने पर कढ़ाई में मीडियम साइज के पुनुगुलु डाल देंगे । अलर - पलट कर सभी साइड से पका लेंगे ।

  5. 5

    इसी तरह सभी बैच तैयार कर लेंगे ।

  6. 6

    गरमा - गरम पुनुगुलु को नारियल की चटनी और प्याज़ टमाटर की चटनी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes