किनवा पुलाव (Quinoa pulao recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#GoldenApron23
#week1
#Quinoa
#playoff
किनवा एक सुपरफूड है इसमें प्रोटीन, फाइबर और आयरन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. यह हमारे लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक है तथा वेट लॉस में सहायक है क्योंकि इसे खाने से लंबी अवधि तक पेट भरे होने का एहसास होता है . हेल्थ कॉन्शियस लोग इसे अपनी डाइट में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने लगे हैं यह खाने में स्वादिष्ट भी लगता है .

किनवा पुलाव (Quinoa pulao recipe in Hindi)

#GoldenApron23
#week1
#Quinoa
#playoff
किनवा एक सुपरफूड है इसमें प्रोटीन, फाइबर और आयरन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. यह हमारे लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक है तथा वेट लॉस में सहायक है क्योंकि इसे खाने से लंबी अवधि तक पेट भरे होने का एहसास होता है . हेल्थ कॉन्शियस लोग इसे अपनी डाइट में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने लगे हैं यह खाने में स्वादिष्ट भी लगता है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकिनवा
  2. 1/3 कपहरी मटर
  3. 1छोटे साइज का प्याज़
  4. 1टमाटर
  5. 2 चम्मचकैप्सिकम (बारीक कटा)
  6. 2 चम्मचगाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  8. जरूरत अनुसार हरी धनिया
  9. 1 छोटा चम्मचअदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  10. 1तेजपत्ता
  11. 1बड़ी इलायची
  12. 4लौंग
  13. 1 टुकड़ादालचीनी
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1पिंच हींग
  16. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  17. 1 चम्मचमैगी मसाला या मिक्स मसाला
  18. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लालमिर्च
  19. 2 चम्मचदेशी घी / बटर या कुकिंग ऑयल
  20. जरूरत अनुसार नीबू का रस
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. जरूरत अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    किनवा पुलाव बनाने के लिए सर्वप्रथम किनवा को 3 - 4 बार पानी से अच्छी तरह से वॉश कर 30 मिनट के लिए पानी में सोक कर रख दे.

  2. 2

    जब किनवा फूल जाए तब जरूरत अनुसार पानी, स्वाद के अनुसार नमक और हल्दी पाउडर डालकर कुकर में 2 सीटी लगा ले. किनवा अच्छी तरह उबल चुका है.

  3. 3

    पुलाव में डाली जाने वाली सभी सब्जियों को चित्र अनुसार काट ले. अब कुकर या पैन में देशी घी / ऑयल डालकर गर्म करें फिर हींग, जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी आदि साबुत मसाले डालकर 5 सेकंड सोते करें. इसके बाद अदरक को डालकर 3 सेकंड पकाएं फिर प्याज और हरी मिर्च डालकर सोते करें. प्याज के हल्के लाल होने पर हरी मटर डाले.

  4. 4

    अब टमाटर और नमक डालकर पकने दे. टमाटर और हरी मटर के नरम होने पर मैगी मसाला / मिक्स मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च डालें और 1 से 2 मिनट तक भुन लें.

  5. 5

    अब बारीक शिमला मिर्च और कद्दूकस किया हुआ गाजर मिला दे और 2 मिनट पकने दें फिर उबला हुआ किनवा डाल दे.

  6. 6

    सबको अच्छी तरह मिक्स कर लें.2 मिनट बाद पुलाव को हरी धनिया से गार्निश कर दें और सबसे अंत में नींबू का रस डाल दे.

  7. 7
  8. 8

    स्वादिष्ट और हेल्दी किनवा पुलाव रेडी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesQuinoa Pulao