बिहारी आलू दम

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#RV
#बिहारीआलूदम
ये बिहार की बहुत ही फेमस डिश है मसालो को अलग से भून कर डालना औऱ सरसो के तेल मे फ्राई आलू एक बढिया सा लुक औऱ स्वाद देते है बनने के बाद गर्म मे ही
एक से दो चमच घी डाल देने से सब्जी का स्वाद औऱ टेक्सचर बहुत कमाल काआटाहै मैंने बिहार का आलू चोखा की रेसिपी डाली हुई है ये बिहारी आलू दम रेसिपी बढिया लगी थैंक्स रेसिपी शेयर करने के लिए

बिहारी आलू दम

#RV
#बिहारीआलूदम
ये बिहार की बहुत ही फेमस डिश है मसालो को अलग से भून कर डालना औऱ सरसो के तेल मे फ्राई आलू एक बढिया सा लुक औऱ स्वाद देते है बनने के बाद गर्म मे ही
एक से दो चमच घी डाल देने से सब्जी का स्वाद औऱ टेक्सचर बहुत कमाल काआटाहै मैंने बिहार का आलू चोखा की रेसिपी डाली हुई है ये बिहारी आलू दम रेसिपी बढिया लगी थैंक्स रेसिपी शेयर करने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 4आलू उबले मध्यम साइज के
  2. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 2टमाटर पिसे हुए
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 चमचअदरक कटा हुआ
  6. 1 चमचलहसुन बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 चमचनमक
  8. 1/4 चमचहल्दी
  9. 1/4 चमचगर्म मसाला
  10. 1 चमचगर्म मसाला
  11. 1बड़ा चमच हरा धनिया कटा हुआ
  12. 1/2 चमचदेगी लाल मिर्च
  13. 1तेज पत्ता
  14. 2सूखी लाल मिर्च, 1 चमच धनिया सीड, 4 लौंग, 1 बड़ी इलायची
  15. 1-2 चमचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सामग्री जुटा कर आलू को उबाल कर छील ले थोड़ी बड़े थे तोह 2 मे कट किया औऱ सरसो के तेल मे शॉलो फ्राई किया लाल होने तक प्याज़ अदरक लहसुन हरिमिर्च को मिक्सी मे पीस लिए दर्दरा पिसा की लाइट चली गयी थी प्याज़ टमाटर की अलग अलग पेस्ट बनाये

  2. 2

    अब लिखा मसाला साबत को भून के पीस ले औऱ आलू फ्राई को निकाल कर उसमे प्याज़ का पेस्ट सुनेहरा कलर होने तक भुने औऱ टमाटर को भी भून ले तेल किनारो से छूटने तक अब पाउडर मसाला डाल कर कुछ सेकंड भून कर पानी डाले ताकि मसाले जले नहीं

  3. 3

    मेरे पास टमाटर कम थे तोह टमाटर की घर मे बनाई टोमेटो क्यूबस को डाला ताकि ग्रेवी थिक बन सके अब पानी एक कप डाल कर 2 मिनट उबाले औऱ फ्राई आलू डाल दे औऱ कसूरी मेथी हरा धनिया भी डाल दिया इस समय नमक चेक कर ले ग्रेवी जितनी थिक चाए रख ले औऱ साबत भुना मसाला पिसा एक चमच डाल कर सर्व करे

  4. 4

    मैंने पूरी का आटा एक न्यू वे से लगाया 1 कप आटा +नमक थोड़ा सा +2 चमच ब्रेड क्रब्स + 2 चमच सूजी + 2 चमच तेल डाल कर आत्ता गूंद लिया थोड़ा टाइट पूरी के लिए पानी से गूंद के 10 मिनट का रेस्ट दिया औऱ मिनी पूरी बना कर रख लिए 9 पूरी इडली स्टैंड मे गरीज़ करके 2 मिनट स्टीम दे कर ठंडी कर के एयर टाइट डिबी मे फ्रिज मे रख दी है कल शाम को स्नैक मे खायेंगे

  5. 5

    ऐसे वाली पूरी का बिहारी आलू दम की डिश के साथ बहुत एन्जॉय किया बना कऱ देखे स्टीम पूरी का आजकल वीडियो बहुत वायरल हो रहस्य है एन्जॉय थैंक्यू फ्रेंड्स.

  6. 6

    मैंने कुछ पूरी स्टीम की थी अगले दिन बनाया और वोह भी अच्छे से फूली मन बहुत खुश हुआ एक न्यू ट्रॉय किया मे पुरे विश्वास से कह सकती हू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

Similar Recipes