आलू मसाला पूरी (Aloo Masala Puri ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

पर्व या त्यौहार या पूजा खाने में पूरी बनता ही है . रक्षाबंधन के दिन बहन और भाई दोनों खाली पेट रहते है राखी बाॅधने के बाद ही खाते है . मिठाई के बाद खाने के लिए ज्यादातर घरों पूरी सब्जी तैयार किया जाता है . यह परम्परा सदियों से चली आ रही है इसलिए मैं पूरी की रेसिपी शेयर कर रही हुॅ. इस पूरी में उबले आलू और कुछ मसाले डाले गए हैं . मेरे घर रक्षाबंधन के दिन न मेरा भाई आने वाला था और न ही मेरी बेटी का क्योंकि सब हमारे शहर से बाहर रहते है . इसी कारण से मैंने पूरी के साथ सिम्पल पंचफोरन (सौंफ,पीली राई, मेथी दाना, अजवाइन और कलौंजी) और प्याज़ वाली आलू केला की सब्जी बनाई . इस सब्जी के साथ भी आलू मसाला पूरी बहुत टेस्टी लगी क्योंकि यह पूरी ही अपने आप में बहुत स्वादिष्ट है. आप अपने भाई के पसंद की सब्जी बनाएं .

#FA
#week1

आलू मसाला पूरी (Aloo Masala Puri ki recipe in hindi)

पर्व या त्यौहार या पूजा खाने में पूरी बनता ही है . रक्षाबंधन के दिन बहन और भाई दोनों खाली पेट रहते है राखी बाॅधने के बाद ही खाते है . मिठाई के बाद खाने के लिए ज्यादातर घरों पूरी सब्जी तैयार किया जाता है . यह परम्परा सदियों से चली आ रही है इसलिए मैं पूरी की रेसिपी शेयर कर रही हुॅ. इस पूरी में उबले आलू और कुछ मसाले डाले गए हैं . मेरे घर रक्षाबंधन के दिन न मेरा भाई आने वाला था और न ही मेरी बेटी का क्योंकि सब हमारे शहर से बाहर रहते है . इसी कारण से मैंने पूरी के साथ सिम्पल पंचफोरन (सौंफ,पीली राई, मेथी दाना, अजवाइन और कलौंजी) और प्याज़ वाली आलू केला की सब्जी बनाई . इस सब्जी के साथ भी आलू मसाला पूरी बहुत टेस्टी लगी क्योंकि यह पूरी ही अपने आप में बहुत स्वादिष्ट है. आप अपने भाई के पसंद की सब्जी बनाएं .

#FA
#week1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-22 पूरियॉ
  1. 2उबले आलू
  2. 4 कप(मेजरमेंट कप) आटा
  3. 2 टेबल स्पूनसूजी
  4. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  8. 1/2 कपकटी धनिया पत्ती
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 टी स्पूनतेल (डोह में डालने के लिए)
  11. 1/2छोटी कड़ाही तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक परात में आटा निकालें. उसमें सूजी, नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर, तिल डालें. अजवाइन हाथ से मसाला कर डाले. धनिया पत्ती धो कर और काट कर डाल दे. आलू का छिलका निकाल कर कद्दूकस कर के डाल दे और फिर पहले आटा हाथ से अच्छे से मिक्स करें. इस बात ध्यान रखें कि ढक्कन रखने के बाद आटा थोड़ा नरम होगा. उसके बाद आवश्यकतानुसार पानी डाल कर कड़क डोह बना लें. करीब 1 कप पानी डालना पड़ेगा. उसके बाद उसके ऊपर तेल डालकर मिक्स करें.

  2. 2

    उसे ढक कर कम से कम 15-20 मिनट के लिए रख दे. जब पूरी बनाना हो तब पहले चकला और बेलन में तेल लगा कर उसे चिकना कर लें. फिर कुछ पूरियां रोटी से थोड़ी मोटी बेल कर प्लेट में रख दे.

  3. 3

    कड़ाही गर्म करके उसमें आधी कड़ाही तेल डालें. जब तक तेल गर्म हो रहा हो तब तक और पूरी बेल कर तैयार कर ले. पूरी बेलने के लिए जरूरत के अनुसार बीच बीच में 2-3 बूँदतेल डालते रहे. जब तेल गरम हो जाए तो डोह से छोटा टुकड़ा ले कर तेल में डालें. यदि तुरंत ऊपर आ जाएं तो तेल सही गर्म है. तेज ऑच में पूरी तलने के लिए कड़ाही में डाल दे.

  4. 4

    जैसे ही पूरी ऊपर आना शुरू हो उसी समय से झंझरा से दबा दबा कर पूरी फूलना शुरू कर दे. जब पूरी फूल जाए तो उसे पलट दे. फिर तुरंत ही झझंरा से सीधा करके उसे उठा कर थोड़ी कड़ाही के साइड में या ऊपर में करके रोके जिससे अतिरिक्त तेल वापस कड़ाही में चला जाए. फिर उसे पेपर किचन टाॅवेल या दो पेपर नैपकिन के डबल लेयर बिछे प्लेट में निकाल कर रख दे. फिर कड़ाही में दूसरी बेली हुॅई पूरी तलने के लिए डाल दे.इसी तरह से सभी पूरी तैयार करनी है. पूरी तलने के कड़ाही में डालने के बाद उसे फूलाने के ऊपर ध्यान दे. यदि पूरियाॅ फूलने से पहले ही लाल हो जा रही तो तेल बहुत ज्यादा गर्म है तो 1-2 पूरी मिडियम ऑच पर तलें. उसके बाद ऑच तेज कर दे.

  5. 5

    पूरियॉ बनाते समय यदि बेली हुॅई पूरी तैयार न हो तो थोड़ी देर के लिए गैस ऑ‌फ कर दे.जब कुछ पूरियाॅ तल जाएं तो उसे सब्जी, दही या रायता के साथ सर्व करें. मैंने सब्जी के साथ सर्व किया. यदि संभव हो तो जिस समय जिसको खाना हो उसी समय उसके लिए पूरी तले.

  6. 6

    वैसे तो पूरी गर्म गर्म सर्व करना है लेकिन इसे आप लंच बॉक्स में भी दे सकती है. यह ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों समय के लिए सही है.

  7. 7

    #नोट -- डिप फ्राई डिश से किसी किसी को पेट में गैस की प्रोब्लम होती है इसलिए आप पूरी के आटा में हींग भी डाल दे. घर में यदि कोई बुजुर्ग व्यक्ति हो तो जरूर डाले. इस पूरी को सात्विक तरीके से बने सब्जी के साथ भी सर्व कर सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes