सोयाबीन ओट्स टिक्की (जीरो ऑयल)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

आजकल हर कोई अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सजग हो गया है, और अपने वजन को नियंत्रित करने में लगा रहता है। मेरे बच्चे भी अपनी जिम जाने के कारण उन्हें प्रोटीन तो चाहिए पर ऑयल फ़्री खाना हो तो उनके मन की इच्छा पूरी हो जाती है।तो यह मैंने उन्हीं के लिए बनाया है।
#CA2025
#Week21
#Zero oil

सोयाबीन ओट्स टिक्की (जीरो ऑयल)

आजकल हर कोई अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सजग हो गया है, और अपने वजन को नियंत्रित करने में लगा रहता है। मेरे बच्चे भी अपनी जिम जाने के कारण उन्हें प्रोटीन तो चाहिए पर ऑयल फ़्री खाना हो तो उनके मन की इच्छा पूरी हो जाती है।तो यह मैंने उन्हीं के लिए बनाया है।
#CA2025
#Week21
#Zero oil

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपसोयाबीन का चूरा
  2. 1/2 कपओट्स
  3. 1गाजर बारीक कसी हुई
  4. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  9. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1/4 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर
  11. 1 टेबल स्पूनहरी धनिया कटी हुई
  12. हरी चटनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सोयाबीन चूरा को 1/2 धंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें और फूल जाने पर निचोड़ कर रख लें।

  2. 2

    गाजर, प्याज़, हरी मिर्च को बारीक काट लें।एक मिक्सी जार में ओट्स को पीस लें।

  3. 3

    अब इसी मिक्सी जार में सोयाबीन चूरा को भी डालें और पीस लें ।एक बड़े डोंगे में निकाल लें।

  4. 4

    अब इसमें सभी सब्जियों को और सभी पाउडर मसाले मिक्स करें।

  5. 5

    एक नानस्टिक तवे को गरम करे घीमी गैस पर। हाथ में एक छोटे नींबू के साइज़ का मिश्रण लेकर उसे टिक्की की शेप दें । सभी को एक साथ बना कर रख लें।इतने मिश्रण से मैंने 11 टिक्की बनाई है ।

  6. 6

    गर्म तवे पर इनको घीमी गैस पर 2-3 मिनट तक भूनें और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Similar Recipes