नवाबी शाही कोफ्ता करी (Nawabi Shahi kofta Curry recipe in Hindi)

Chhaya Vipul Agarwal
Chhaya Vipul Agarwal @cook_9100840
Bareilly (U.P)

#रेस्टोरेंटस्टाईल

नवाबी शाही कोफ्ता करी (Nawabi Shahi kofta Curry recipe in Hindi)

#रेस्टोरेंटस्टाईल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामखोया
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 1 टेबल स्पूनमैदा
  4. 1/2 टीस्पूननमक
  5. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल
  6. स्टफिंग के लिये सामग्री
  7. 1 टेबल स्पूनकटे हुये काजू
  8. 1 टेबल स्पूनकिशमिश
  9. 1 टेबल स्पूनचिरौंजी
  10. 1/2 टेबल स्पूनकटा हुआ अदरक, हरी मिर्च
  11. ग्रेवी के लिये सामग्री
  12. 4-5टमाटर कटे हुये
  13. 1 टुकड़ादालचीनी
  14. 7-8काली मिर्च
  15. 4-5लौंग
  16. 2-3इलायची
  17. 1 कपदूध
  18. 1 टेबल स्पूनक्रीम
  19. 1 टेबल स्पूनखोया
  20. स्वादानुसारनमक
  21. स्वादानुसारकिचन किंग मसाला
  22. 1 टीस्पूनचीनी
  23. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  24. 1 टेबल स्पूनकाजू का पेस्टट
  25. 1 टीस्पूनअदरक का पेस्ट
  26. 1/2 कपपानी
  27. सजाने के लिये
  28. आवश्यकतानुसारकटा हुआ हरा धनियॉ
  29. 1/2 टेबल स्पूनक्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले खोये और पनीर को कद्दूकस कर लीजिए और उसमें नमक और मैदा मिला कर अच्छे से मसल मसल कर गूंद लीजिए जब तक चिकना ना हो जाये.

  2. 2

    अब इसमें से नींबू से थोड़ी बड़ी लोई तोड़ लीजिए. स्टफिंग की सामग्री एकसाथ मिला कर १ बाउल में रख लें अब जो लोई ली है उसको चपटा करके थोड़ी सी स्टफिंग डालकर बन्द कीजिए और गोल करके चिकना कर लें. आप इसको ओवल शेप भी दे सकते हैं. इसी तरह सारे कोफ्ते बना लें.

  3. 3

    अब १ कड़ाई में तेल गरम कर लें और हल्की ऑच पर कोफ्ते तल लें.

  4. 4

    अब १ पैन में १ टेबल स्पून तेल गरम कर लें अब इसमें साबुत मसाले डालकर टमाटर डालकर भून लें अब ठंडा होने पर पीस लें.

  5. 5

    १ टेबल स्पून देशी घी १ पैन में गरम कीजिए और उसमें अदरक का पेस्ट और हल्दी पाउडर डालकर टमाटर का पेस्ट डालकर भून लीजिए नमक और किचन किंग मसाला डालकर खोया डालकर भून लीजिए जब खोया घुल जाये तो उसमें थोड़ी क्रीम १ टीस्पून चीनी और दूध डालकर २ मिनट पका लें अब इसमें पानी डालकर गाड़ा होने तक पकाएं।

  6. 6

    ग्रेवी गाड़ा होने पर गैस बंद कर लें.

  7. 7

    जब कोफ्ते सर्व करने हों तब बरतन में कोफ्ते रख दीजिए और ऊपर से गरम ग्रेवी डालकर क्रीम और हरे धनियॉ से सजाकर सर्व कीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chhaya Vipul Agarwal
Chhaya Vipul Agarwal @cook_9100840
पर
Bareilly (U.P)
I LOVE COOKINGCOOKING IS MY BEST HOBBY
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes