पनीर टिक्का

Chhaya Vipul Agarwal
Chhaya Vipul Agarwal @cook_9100840
Bareilly (U.P)

#कुक&क्लिक

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर (बड़े चौकोर मोटे टुकड़ो में कटा हु
  2. 1/2 कपदही
  3. 1प्याज चौकोर टुकड़ो में कटा हुआ
  4. 1टमाटर चौकोर टुकड़ो में कटा हुआ
  5. 1शिमला मिर्च चौकोर टुकड़ो में कटी हुई
  6. 1 टीस्पूनबेसन
  7. 1/2 टीस्पूननमक
  8. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  9. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टीस्पूनतंदूरी मसाला
  11. 1 टीस्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सब्जियों बेसन और सारे मसालों को दही में मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें इसमें पनीर के टुकड़े और तेल भी डाल दीजिए और तंदूरी मसाला भी इसमें ऐड कर दीजिए अब इस सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कीजिए और 2 घंटे के लिए मैरीनेट होने के लिए फ्रिज में रख दीजिए.

  2. 2

    2 घंटे बाद इसको फ्रिज से निकालिए और अब यह सारी चीजें पहले एक शिमला मिर्च का टुकड़ा फिर एक पनीर का टुकड़ा फिर एक टमाटर का टुकड़ा से एक पनीर का टुकड़ा फिर प्याज का टुकड़ा ऐसे करके १ बैंबू स्टिक में लगा लीजिए या अगर आपके पास कबाब वाली सीक हैं तो उनमें भी लगा सकते हैं अब इनको तंदूर में सीकने के लिए लगा दीजिए यदि आपके पास तंदूर नहीं है तो एक नॉन स्टिक पैन तेल डालिए और उसमे भी आप पलट पलट कर पनीर टिक्का सेक सकते हैंहैं.

  3. 3

    जब पनीर टिक्का अच्छे से लाल होकर सीक जाए तो उसको तंदूर से निकाल लीजिए प्लेट में लगाकर चटनी के साथ सर्व कीजिए गरमा गरम पनीर टिक्का तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chhaya Vipul Agarwal
Chhaya Vipul Agarwal @cook_9100840
पर
Bareilly (U.P)
I LOVE COOKINGCOOKING IS MY BEST HOBBY
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPaneer Tikka