पनीर टिक्का मसाला

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राम पनीर चौकोर कटाई
  2. 1शिमला मिर्च चौकोर कटी
  3. 1प्याज चौकोर कटा
  4. 1 कपगाढ़ा दही
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1नींबू का रस
  7. 1 चुटकीऑरेंज रंग
  8. स्वादानुसारकाश्मीरी मिर्च
  9. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  10. 2 टेबलस्पूनबेसन
  11. 1 टेबलस्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 2-3 टेबलस्पूनतेल
  13. ग्रेवी के लिए-
  14. 1 बड़ी / 100ग्राम प्याज
  15. 3टमाटर मीडियम
  16. 1 स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  17. 1 टेबलस्पूनकाजू
  18. 2-3 टेबलस्पूनदही
  19. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/4 चम्मचहल्दी
  23. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 2-3 टेबलस्पूनक्रीम
  25. 3-4 टेबलस्पूनतेल
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 1/2 चम्मचचीनी (एच्छिक)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे में दही डाले अब इसमें बेसन,नमक, रंग,कश्मीरी मिर्च,गरममसाला,अदरक लहसुन पेस्ट और नीबू का रस डाला के मिक्स करे।

  2. 2

    अब दही के मिक्सर में चौकोर कटे पनीर,प्याज व शिमला मिर्च डाल के हल्के हाथ से मिक्स करें और फ्रीजर मे कीलिंग रैप से ढक कर 1 घंटे के लिए रख दे।

  3. 3

    अब मैरिनेट पनीर व शिमला मिर्च व प्याज को सीक मे लगाये नाॅनस्टिक तवे पर तेल डाल कर पनीर टिक्का को चारों तरफ सुनहरा होने तक फ्राई कर ले।

  4. 4

    ग्रेवी के लिए- प्याज को उबाल ले और काजू के साथ पीस ले।

  5. 5

    टमाटर को ब्लांच कर प्यूरी बना ले।

  6. 6

    पैन में तेल गर्म करें प्याज का पेस्ट डाल कर गुलाबी होने तक भूने। अब अदरक लहसुन का पेस्ट डाला कर 2मिनट भूने।

  7. 7

    अब धनिया पाउडर,गर्म मसाला,हल्दी,मिर्च डाल कर तेल छोड़ने तक भूने।

  8. 8

    अब टमाटर प्यूरी डाल कर भूने ।

  9. 9

    ऑच से पैन हटा कर फेटा हुआ दही डाले मिक्स करें पैन को गैस पर रखे।

  10. 10

    अब नमक व चीनी स्वादानुसार डाले। ग्रेवी के लिए पानी डाले।

  11. 11

    ग्रेवी गाढ़ो होने तक पकाये क्रीम डाले कसूरी मेथी डालें ।

  12. 12

    अब पनीर टिक्का को सीक से निकाल के डाले 2मिनट पका के गैस बंद कर दे।

  13. 13

    तैयार पनीर टिक्का मसाला को नान रोटी या सादा चावल के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
पर

कमैंट्स

Similar Recipes