पंजाबी पालक पनीर (punjabi palak paneer recipe in Hindi)

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम

पंजाबी पालक पनीर (punjabi palak paneer recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीपालक (बारीक कटा हुआ)
  2. 250 ग्रामपनीर (टुकड़ो में कटा हुआ)
  3. 1 छोटाचम्‍मच अदरक का पेस्‍ट
  4. 1 छोटाचम्‍मच लहसुन का पेस्‍ट
  5. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  6. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  7. स्‍वादानुसारनमक स्
  8. 2बड़ा चम्‍मच मलाई
  9. 1बड़ा प्याज (टुकड़ो में कटा हुआ)
  10. 10-12काजू
  11. 4हरी मिर्च (टुकड़ो में कटी हुई)
  12. आवश्यकतानुसारपानी
  13. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में मीडियम आंच में पालक उबाल लें जब पालक के पत्ते सॉफ्ट हो जाए तब आंच बंद कर पालक को ठंडे पानी से धो लें.पालक पीस लें. ध्यान रखे कि पानी न मिलाएं.

  2. 2

    सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
    तेल के गरम होते ही प्‍याज, काजू और हरी मिर्च डालकर भूनें.
    इनके हल्का भुनते ही पानी डालकर पका लें. जब प्‍याज मुलायम हो जाए और पानी भी सूख जाए तो आंच बंद कर ठंडा होने के लिए रख दें

  3. 3

    प्‍याज के मिश्रण को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें और एक कटोरी में निकालकर रख लें

  4. 4

    अब मीडियम आंच में एक बड़े पैन में तेल गर्म करें तेल के गरम होते ही इसमें अदरक लहसुन का पेस्‍ट डालकर भूनें। टमाटर और प्‍याज का पेस्‍ट डालकर 2 मिनट तक पकाएं ।फिर इसमें पालक का पेस्‍ट डालकर इसे उबलने दें, एक उबाल आने के बाद नमक और गरम मसाला मिलाएं.

  5. 5

    अब इसमें पनीर के टुकड़े डालें और पालक को एक बार चला लें अगर ग्रेवी गाढ़ी बन जाए तो इसमें थोड़ा पानी मिलाएं,ग्रेवी के बनते ही आंच बंद कर ऊपर से मलाई डाल दे और मिलादें इसपर पनीर क्रश करके गार्निश करें ।
    तैयार है पंजाबी स्टाइल में पालक पनीर. रोटी या नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPunjabi Palak Paneer