कच्चा केला पनीर का समोसा (Kaccha kela paneer ka samosa recipe in Hindi)

Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_7727461

#ebook2020#state1
Post3

कच्चा केला पनीर का समोसा (Kaccha kela paneer ka samosa recipe in Hindi)

#ebook2020#state1
Post3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
8 सर्विंग
  1. समोसे का आटा तैयार करने के लिये :
  2. 2 कपमैदा -
  3. 1/4 छोटी चम्मचअजवाइन -
  4. 1/2 छोटी चम्मचनमक -
  5. 1/4 कपघी -
  6. स्टफिंग के लिये
  7. 4 उबले हुयेकच्चा केला -
  8. 1/4 कपहरे मटर के दाने -
  9. 100 ग्रामपनीर -
  10. 10-12काजू -
  11. 1 टेबल स्पूनकिशमिश -
  12. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनियां-
  13. 1/4 छोटी चम्मचजीरा - से कम
  14. छोटी चम्मचधनियां पाउडर - आधा
  15. 1 इंच टुकड़ाअदरक - कद्दूकस किया हुआ (1 छोटी चम्मच पेस्ट)
  16. 1हरी मिर्च - बीज निकाल कर बारीक कटी हुई
  17. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला - से कम
  18. 1/4 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर -से कम
  19. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर - से कम

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    समोसे के लिये सबसे पहले आटा गूंथ कर तैयार कीजिये, मैदा में घी, नमक और अजवाइन को क्रस करके डाल दीजिये, सारी चीजों को मिक्स कर लीजिये. आटे को थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये सख्त आटा गूथ कर तैयार कर लीजिये, इतना आटा गूथने में लगभग 3/4 कप पानी लग जाता है. गुथे आटे को ढककर आधा घंटे के लिये रख दीजिये, आटा फूल कर सैट हो जायेगा. जब तक आटा सैट होता है, तब तक समोसे में भरने के लिये स्टफिंग तैयार कर लीजिये.

  2. 2

    पनीर को छोटे छोटे क्यूब्स में काट कर तैयार कर लीजिये.केला को छीलकर छोटा छोटा तोड़ लीजिये या मैश करे काजू को छोटे छोटे 1 काजू के 6-7 टुकड़े करते हुये काट लीजिये. कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, तेल में जीरा डालिये, हल्का सा भूनिये, अदरक और हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूनिये, मटर के दाने डालिये और 2 मिनिट भूनिये, धनियां पाउडर, पनीर के टुकड़े, केला, काजू, किशमिश, नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला और हरा धनियां डाल कर अच्छी तरह मिक्स होने तक भून लीजिये. स्टफिंग तैयार हैll

  3. 3

    समोसे के आटे को मसाला मसाला कर चिकना कर लीजिये, आटे से 1 बड़े नींबूके बराबर की लोई तोड़ लीजिये, इतने आटे से 5 - 6 लोई बन जायेंगी. एक लोई को चकले पर रखिये और बेलन से पतला 8-9 इंच के व्यास में बेल लीजिये.

  4. 4

    बेली हुई इस पूरी को बीच से लम्बाई में 2 भागों में काट कर बांट लीजिये. एक भाग को, एक भाग को उठाकर बायें हाथ पर रखिये, कटे हुये किनारे के आधे भाग पर उंगली से पानी लगाइये. दूसरे आधे भाग को उसके ऊपर रखते हुये कोन बना लीजिये. कोन में स्टफिंग भरिये, समोसे को ऊपर से आधा इंच खाली रहने दीजिये,

  5. 5

    खाली भाग में अन्दर की ओर उंगली से पानी लगाइये. पीछे की ओर एक प्लेट डाल दीजिये, अब दोंनो किनारे मिलाकर चिपका दीजिये, तैयार समोसे को प्लेट में रख दीजिये. सारे समोसे भरकर बनाकर तैयार कर लीजिये.

  6. 6

    समोसे को तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. मीडियम गरम तेल में 4 - 5 या जितने समोसे कढ़ाई में एक बार में आ जायं डाल दीजिये, धीमी और मीडियम आग पर समोसे को पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये (एक बार के समोसे तलने में 10-12 मिनिट लग जाते हैं) तले समोसे प्लेट में बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल कर रखिये. सारे समोसे तल कर तैयार कर लीजिये.
    गरमा गरम शाही समोसे टमाटर सॉस, हरे धनिये की तीखी चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_7727461
पर

Similar Recipes