ढाबा स्टाइल एग करी (Dhaba Style Egg Curry recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Deepika Srivastava
Deepika Srivastava @cook_9538511
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4एग- छिले हुए
  2. 1प्याज बारीक़ कटी हुई
  3. १ छोटा चम्मचअदरक-लहसन का पेस्ट
  4. 2टमाटर -बारीक़ कटा हुआ
  5. 1तेजपत्ता-
  6. १ छोटा चम्मचजीरा-
  7. 3-4लोंग
  8. 1छोटी इलाइची-१
  9. २ छोटा चम्मचबेसन भुना हुआ
  10. १ चम्मचगरम मसाला-
  11. 3-4हरी मिर्ची कटी हुई
  12. १ चम्मचधनिया पत्ती- कटी हुई
  13. २बड़ा चम्मचआयल-
  14. नमक-स्वादानुसार
  15. १ छोटा चम्मचहल्दी पाउडर-

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पैन में आयल गरम कर के एग को ब्राउन होने तक फ्राई करेंगे.फिर उसको किसी पैन में निकाल लेंगे.

  2. 2

    उसक बाद गरम आयल में जीरा और तेजपत्ता का तड़का लगाएंगे.

  3. 3

    अब हम उसमे लोंग और इलाइची भी डाल देंगे.फिर उसमे कटी हुई बारीक़ प्याज और हरी मिर्ची डालेंगे फिर चलाते रहेंगे जब तक के प्याज का कलर ब्राउन न हो जाये.

  4. 4

    अब अदरक लहसन का पेस्ट और हल्दी पाउडर. डाल कर २ मिनट चलएंगे.फिर उसमे कटा हुआ टमाटर और नमक डाल कर चलएंगे फिर ढक देंगे २-३ मिनट के लिए.

  5. 5

    जब टमाटर गल जाये तो उसमे गरम मसाला डालेंगे फिर भूनेंगे.जब तक के मसाला तेल न छोड़ दे.

  6. 6

    अब हम मसाले में भुना हुआ बेसन मिला कर अच्छी तरह चलाएंगे.फिर उसमे एग डालेंगे और चलाएंगे.

  7. 7

    अब १ कप पानी डाल कर चला कर ढक देंगे और १२-१५ मिनट तक धीमी आंच पर उबलने देंगे उसक बाद गैस बंद कर देंगे.

  8. 8

    अब उसको पैन में निकाल कर हरा धनिया से गार्निश करेंगे...आपका ढाबा स्टाइल एग करी तैयार है.

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Deepika Srivastava
Deepika Srivastava @cook_9538511
पर

Similar Recipes