इडीयप्पम विथ एग करी (Idiyappam with egg curry recipe in Hindi)

Dr.Deepti Srivastava
Dr.Deepti Srivastava @_thefoodiedoctor

#Insta veg & nonveg

इडीयप्पम विथ एग करी (Idiyappam with egg curry recipe in Hindi)

1 कमेंट

#Insta veg & nonveg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1 tbspतेल
  3. 1 चम्मच साल्ट
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. करी -:
  6. 5बॉयल्ड एग
  7. 1बारीक़ कटी हुई प्याज
  8. 3प्याज का पेस्ट
  9. 1 चम्मचजिंजर-गार्लिक पेस्ट
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1तेज़ पत्ता
  12. 1बड़ी इलाइची
  13. 1/2जीरा
  14. 1/2 चम्मचहींग
  15. 4-5काली मिर्च
  16. 1जावित्री
  17. 1दाल चीनी
  18. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  19. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  20. 1/4 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  21. 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  22. 2 चम्मचमीट मसाला
  23. 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  24. 8-10मीठी नीम
  25. आवश्यकतानुसारबारीक़ कटी हुई धनिया
  26. 1 छोटा चम्मचनमक
  27. आवश्यकताअनुसारतेल
  28. आवश्यकतानुसारगरम पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक नॉन स्टिक कढ़ाई मे 2 कप पानी को तेल और नमक के साथ बॉईल करेंगे, बॉईल आने पर चावल का आटा मिक्स करेंगे. लगातार चलाते रहेंगे जिससे कोई गांठ ना पड़े. फिर 10 मिनट तक कवर कर के रख देंगे

  2. 2

    अब एक सेव मेकर मे ऑयल से ग्रीसींग करके, आटे का एक सॉफ्ट लोई भरेंगे, मशीन की सहायता से एक शेप देंगे. जिसे 15-20 मिनट के लिए स्टीम करेंगे. इडियप्पम बनके तैयार.

  3. 3

    एग करी बनाने के लिए एक फ्राई पैन मे सबसे पहले तेल गरम करेंगे, जिसमे सभी खड़े मसाले और मीठी नीम साथ मे डालेंगे, बारीक़ कटी हुई प्याज़ को हल्का गुलाबी करेंगे, साथ ही pyaaz, अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालेंगे. अच्छी तरह भूनेंगे, ज़ब तक पेस्ट हल्का गुलाबी ना हो जाये.

  4. 4

    दूसरी तरह उबले अंडो को फ्राई करके रख लेंगे. अब भुने हुए पेस्ट मे मसाले डालेंगे, तब तक भूनेंगे ज़ब तक तेल मसलो से अलग ना हो जाये. अब अंडो मे टूथ पिक या फॉक से होल करेंगे और मसलो मे डाल के मिक्स करेंगे, जिससे मसाले, अंडो पे लग जाये. 5 मिनट रुक के गरम पानी और नमक डालेंगे, और 10मिनट करी को पकने देंगे. एग करी रेडी.

  5. 5

    मालाबार इडियप्पम और एग करी तैयार.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr.Deepti Srivastava
Dr.Deepti Srivastava @_thefoodiedoctor
पर
* follow me on Dr.Deepti (_thefoodiedoctor) on my youtube channel ❤ ..l love cooking..and tried to learn more recipes.*Cookpad India cooking event participation in lucknow and cookpad chef apron recieved.(2019)
और पढ़ें

Similar Recipes