सामग्री

१0 मिनिट
  1. १ कपरवा
  2. २ कपपानी
  3. 1प्याज़
  4. 1टमाटर
  5. 1शिमला मिर्च
  6. सरसों के दाने
  7. निम्बू
  8. २ छोटा चम्मचघी
  9. १ छोटा चम्मचचीनी
  10. १ छोटा चम्मचनमक
  11. 1चुटकी काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

१0 मिनिट
  1. 1

    एक कढाई लेंगे उसमे १ छोटा चम्मच घी और सरसों के दाने और करी पत्ता को मिलायेंगे और धीमी आंच पर सूजी को थोड़ा फ्राई करंगे.

  2. 2

    उसके बाद इस रवा को एक प्लेट पर निकाल लेंगे. एक कढाई लेंगे उसमे १ छोटा चम्मच घी डालकर प्याज़,शिमला मिर्च. को फ्राई करंगे और टमाटर. जब अच्छे से फ्राई हो जाये तब हम भुना हुआ रवा डालेंगे. और नमक, काली मिर्च,थोड़ा सा चीनी और निम्बू का रस. उसके बाद २ कप गरम पानी डालेंगे और उपमा को चलाएंगे २ मिनिट उपमा को ढक कर रहेंगे. आपका उपमा तेयार है. परोसे

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Khushboo Dalmiya
Khushboo Dalmiya @cook_11785847
पर

Similar Recipes