सामग्री

  1. 500 ग्रामदूध:
  2. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर:
  3. 25 ग्रामचीनी:
  4. 1सेब
  5. 1अनार
  6. 1/2पपीता
  7. 10 ग्रामकाले वाले अंगूर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे में 2 चम्मच कंडेन्स मिल्क पाउडर ले ले और उसमे 100 ग्राम दूध डालकर दे | और उसका अच्छे से घोल बना ले, और साइड में रख दे |

  2. 2

    फिर बचे हुए दूध को गैस पे गरम होने के लिए रख दे | और उसमे चीनी डालकर मिला दे |

  3. 3

    जब दूध में उबाल आ ये तो उसमे कंडेन्स मिल्क का घाल को डाल दे और मिलाये |

  4. 4

    और करीब 2 मिनट तक उसे मिलते हुए पकाये, और आप देखेंगे की हमारी दूध ठीक हो गयी है |

  5. 5

    अब उसे किसी कटोरे में निकाल दे और उसे 10 मिनट के लिए ठंढा होने के लिए छोड़ दे |

  6. 6

    दूध को ठंढा होने के बाद उसमे सारी फलों (सेब, पपीता, अंगूर और अनार) को डाल दे

  7. 7

    फिर उसे अच्छे से मिला दे और उसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दे |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Amaan Ashrafi
Amaan Ashrafi @cook_15354908
पर
Basna , chhattisgahr , INDIA

Similar Recipes