सोयाबीन के कबाब (Soyabean ke Kebab recipe in HIndi)

Lata Lala
Lata Lala @cook_9028300

#कबाबटिक्की
आपके लिए लेकर आए हैं सोयाबीन कबाब की विधि जो खाने में जितनी टेस्टी है उतना ही आसान है इसे बनाना भी। घर पर मेहमान आने वाले हों तो आप फटाफट इस कबाब को स्टार्टर के तौर पर सर्व कर सकती हैं।

सोयाबीन के कबाब (Soyabean ke Kebab recipe in HIndi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#कबाबटिक्की
आपके लिए लेकर आए हैं सोयाबीन कबाब की विधि जो खाने में जितनी टेस्टी है उतना ही आसान है इसे बनाना भी। घर पर मेहमान आने वाले हों तो आप फटाफट इस कबाब को स्टार्टर के तौर पर सर्व कर सकती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसोयाबीन 3 सेे 4 घण्टे पानी में भीगा हुआ)
  2. 50 ग्रामचने की दाल (रात भर पानी में भीगी हुई)
  3. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च (साबुत)
  4. 1बड़ी इलायची
  5. 1 छोटा चम्मचअदरक (कटा हुआ)
  6. 50 ग्रामखसखस
  7. 1 छोटा चम्मचधनिया (साबुत बीज)
  8. 1 छोटा चम्मचजीरा (साबुत)
  9. 5लौंग
  10. 1/2 कपप्याज़ (बारीक कटा हुआ)
  11. 1 बड़ा चम्मचधनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)
  12. 2 बड़ा चम्मचपुदीना पत्ती (बारीक कटी हुई)
  13. स्वाद अनुसार हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  14. स्वाद अनुसार नमक
  15. 1 बड़ा चम्मचचाट मसाला
  16. 1आलू (उबाल कर मसला हुआ)
  17. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  18. 4-5 बड़ा चम्मचसूजी कबाब पर लगाने के लिए
  19. 150 ग्रामतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सोयाबीन, चने की दाल, काली मिर्च, इलायची, अदरक, खसखस, धनिया, जीरा और लौंग को एकसाथ मिलाकर पीस लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। यह पेस्ट गूंदे हुए आटे जितना गाढ़ा होना चाहिए। 

  2. 2

    अब प्याज, धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती, हरी मिर्च, नमक, चाट मसाला, आलू और नींबू का रस इस पेस्ट में मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए। 

  3. 3

    अपनी उंगलियों पर फैलाते हुए इस मिश्रण से मध्यम आकार की ठीक टिक्की बना लीजिए। आप चाहें तो अपनी हथेली पर थोड़ा तेल लगाकर भी आप टिक्कियां बना सकती हैं। इसे सूजी मे लपेट लें।

  4. 4

    अब एक तवे या फ्राइ पैन में थोड़ा सा तेल गर्म कीजिये और सभी टिक्कियों को दोनों ओर से सेक लीजिए। 

  5. 5

    स्वादिष्ट और पौष्टिक वेज सोया कबाब तैयार है। इन्हें आप अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ परोसें। 

  6. 6

    मेरी टिप : कबाब के लिए पेस्ट इतना गाढ़ा होना चाहिए कि इसकी टिकिया बन सके. इसके लिए महत्वपूर्ण है कि जब आप कबाब की सामग्री को पीसें तो उसमें ज्यादा पानी न डालें। यदि सभी सावधानी के बाद भी कबाब का पेस्ट थोडा पतला हो जाए तो उसमें थोड़ा सा बेसन मिला सकती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lata Lala
Lata Lala @cook_9028300
पर

कमैंट्स

Similar Recipes