आलू साबूदाना स्टफ टिक्की (aloo sabudana stuff tikki recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बाहरी परत:
  2. 250 ग्रामआलू
  3. 1/2 टी स्पूनहरी मिर्च पिसी हुई
  4. 1/2 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  5. 1/2 टेबल स्पूनचावल का आटा
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए तेल
  8. भरने के लिए मसाला:
  9. 25 ग्रामसाबूदाना
  10. 1/4 टी स्पूननमक
  11. 1/2 टी स्पूनचीनी
  12. 1 टेबल स्पूननारियल घिसा हुआ
  13. 1 टेबल स्पूनभूने सिंगदाने का चुरा
  14. 1 टी स्पूननींबू का रस
  15. 1/4 कपहरा धनिया कटा हुआ
  16. क्रीमी कर्ड पीनट डिप:
  17. 5 टेबल स्पूनदही
  18. 1/4 टी स्पूननमक
  19. 1/2 टी स्पूनचीनी
  20. 1 टेबल स्पूनसाबूदाना चूड़ा
  21. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबाल ले।

  2. 2

    उबले हुए आलू का चुरा कर ले।

  3. 3

    बाकी सब सामग्री डालके मलाए।

  4. 4

    एक जैसे 5 गोले बनाए।

  5. 5

    साबूदाना आधा घंटा भिगो के रखें।

  6. 6

    भीगे हुए साबूदाने में बाकी सब सामग्री डालके अच्छे से मिलाएं। उसके 5 बराबर हिस्से कर ले।

  7. 7

    आलू को हाथ से चपटा करके कटोरी जैसे बनाके मसाला भरे, बंद करके हल्के से दबा के चपटा कर ले।

  8. 8

    तवे पे तेल डाले, टिक्की रखे और धीमी आंच पे सुनहरी और करारी होने तक सेके।

  9. 9

    दही में चीनी और नमक डालकर फेट ले, उस में सिंगदने का चुरा और कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  10. 10

    टिक्की के साथ क्रीमी कर्ड पीनट डिप सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Top Search in

कमैंट्स

Similar Recipes