ब्रेड सैंडविच (Bread Sandwich recipe in Hindi)

manjari shaw
manjari shaw @cook_17459528
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4-5उबले आलू
  2. थोडा मूंगफली फ्राई किया हुआ
  3. 2प्याज, कटा हुआ
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 1/2-1 चम्मचधनियापत्ती
  6. 5-6 करी पत्ता
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन कटा हुआ
  9. 1 टीस्पूनहरी मिर्च
  10. 1 टीस्पूनधनिया जीरा पाउडर
  11. 1/4 टीस्पूनहल्दी
  12. स्वादानुसार नमक
  13. 200 ग्रामतेल
  14. 7-8 ब्रेड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में तेल डालें फिर उसमे करी पत्ते और राई से तड़का लगाए फिर प्याज लहसुन अदरक हरी मिर्ची को फ्राई करे फिर,टमाटर और मूंगफली डालकर उसमे धनिया पाउडर,हल्दी और नमक स्वादानुसार डालकर आलू को अच्छी तरह मिक्स कर लें.

  2. 2

    ब्रेड सैंडविच बनाने की विधि-एक ब्रेड लेंगे उसमे बटर लगा कर फिर, आलू की स्टफिंग को जो आपने पहले से ही तैयार की हुई है उसे इस पर फैला दीजिए.फिर दूसरे ब्रेड को इसके उपर रख कर अच्छे से ज्वाइंट कर दीजिए।

  3. 3

    फिर तवा गरम करके उस पर थोडा तेल लगाकर ब्रेड को सेंक लेंगे ब्राउन होने तक दोनों तरफ से फिर उसको तिकोना आकार का काट लेंगे। ब्रेड सैंडविच तैयार हो गया अब आप इसे सॉस के साथ खाएं और खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
manjari shaw
manjari shaw @cook_17459528
पर

कमैंट्स

Similar Recipes