मसाला भिंडी (Masala Bhindi recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 1 कपहरा धनिया
  3. 5-6हरी मिर्च
  4. 1 टी स्पूननमक
  5. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 3 टेबल स्पूनतेल
  8. 1/2 टी स्पूनराई
  9. 2-3 बूंद निम्बू का रस
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भिंडी को धो के पोंछ लो.बीचमें से चिर के काट लो.

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें.

  3. 3

    हरा धनिया और हरी मिर्च को मोटा मोटा पीस ले मिक्सी के छोटे जार में on - off करते हुए पीसे.

  4. 4

    अब कड़ाई का तेल गरम हो जाये तब भिंडी तेज आंच पे कच्ची पक्की तल ले. भिंडी हरी ही रहनी चाहिए.

  5. 5

    अब एक कड़ाई में 3 टेबल स्पून तेल गरम करें. राइ डालें. राइ चटक जाये तब हींग और हल्दी डालें.

  6. 6

    अब तली हुई भिंडी डालें. थोड़ी देर भून ने के बाद नमक डालें.अच्छे से मिलाये.

  7. 7

    अब पिसा हुआ धनिया मिर्ची डाल के अच्छेसे मिलाएं. 2-3 बून्द निम्बू का रस डालें.रोटी के साथ गरम गरम सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes