कुटू की दही वाली पकौड़ी

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकुटू का आटा
  2. 3-4उबले आलू
  3. सेंधा नमक स्वादानुसार
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. 250 ग्रामदही
  6. 1/4 टेबल स्पूनलाल मिर्च
  7. 250 ग्रामतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दही को मथकर उसमे नमक व लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर ले |

  2. 2

    अब एक बर्तन में कुटू का आटा लेते हैं आलू को मैश करके इसमे मिला लेते हैं इसमे नमक हरी मिर्च डाले|फिर पानी डालकर पकौड़ी बनाने के लिए पेस्ट बना लेते हैं |

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमे कुटू के आटे केे मिस्रण से छोटी छोटी पकौड़ी बना लेते हैं और इसे सुनहरा रंग का होने तक तल लेते हैं |

  4. 4

    अब इन पकौडियो को ठंडा होने पर दही में डाल देते हैं |लीजिए तैयार है कुटू की दही वाली पकौड़ी |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes