उत्तपम (Uttapam recipe in Hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  5. आवश्यकता अनुसारकटा अदरक, शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज़, हरी मिर्च
  6. आवश्यकता अनुसारतेल
  7. आवश्यकता अनुसारमटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूजी ओर दही को एक बर्तन में डाले और साथ मे काली मिर्च, बारीक़ कटी हरी मिर्च और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिलाएं ।और १० मिनिट के एक तरफ रख दे।

  2. 2

    सब्जियां हमने पहले ही काट कर रख ली हैं अब एक नॉनस्टिक पैन ले या लोहे का तवा जो भी आपके पास उपलब्ध हो। मैं यहाँ नॉनस्टिक पैन का इस्तेमाल कर रही हूं इसमे उत्तपम चिपकता नही है।गैस जलाइए औऱ पैन को रखे हल्का सा तेल डालें अब१० मिनिट हो गया है सूजी ओर दही का घोल को एक बार ओर चलाए यदि घोल गाड़ा हैं तो उसमें पानी डालकर पतला कर ले

  3. 3

    पर घोल ज्यादा पतला नही करना ।पैन मध्यम आंच पर रखना है सब पैन मैं घोल डाले और गोल गोल घुमाए फिर पियाज, शिमला मिर्च, टमाटर, अदरक और मटर डालकर थोड़ा सा दावा दे ताकि सब्जियां घोल से चिपक जाए और बहुत जरा सा तेल डालकर सेके जब गोल्डन रंग का एक तरफ सिक जाए तो दूसरी तरफ पलट दे जबदूसरे तरफ भी सिक जाए तो उत्तपम तैयार है।

  4. 4

    एक प्लेट में उतार लीजिये और सॉस के साथ खाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes