गट्टे की सब्जी

Priya Korjani
Priya Korjani @cook_11952912
जयपुर

#Goldenapron बिना दही के बेसन के गट्टे की सब्जी बनाने में आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट ।

गट्टे की सब्जी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#Goldenapron बिना दही के बेसन के गट्टे की सब्जी बनाने में आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1 चुटकीहल्दी
  3. 1/2 चम्मच अजवायन
  4. 1 चुटकीहींग
  5. नमक मिर्च स्वादानुसार
  6. 2प्याज बारीक कटी
  7. 3टमाटर का पेस्ट
  8. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1-1खड़ा गरम मसाला
  11. नमक मिर्च स्वादानुसार
  12. 4 चम्मचघी
  13. 1 चम्मचहल्दी धनिया पाउडर
  14. 3-4 चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चार व्यक्तियों हेतु कुकिंग समय कुल पच्चीस मिनट। सबसे पहले एक बाउल में बेसन लें अब इसमें अजवायन हींग हल्दी नमक मिर्च गरम मसाला डालकर अच्छी तरह घुमाएं थोड़ा घी मोमन डालकर अच्छी तरह घुमाएं और जरूरत अनुसार पानी डालकर एक डा तैयार करें अब कढ़ाई में एक गिलास पानी डालकर गर्म करें और गट्टे उबाल लें जब गट्टे पानी में ऊपर आकर उबलने लगे तो गट्टे पूरी तरह अन्दर तक उबल चूके हैं अब ग्रेवी के लिए प्याज बारीककाट लेंगे और टमाटर का पेस्ट बना लें अब एक कढ़ाई गर्म करें घी डालकर खडा गरम मसाला तड़काएं फिर

  2. 2

    प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें अब उसमें अदरक लहसुन पेस्ट डाल कर भूनें फिर टमाटर पेस्ट डाल कर भूनें अब उसमें नमक मिर्च स्वादानुसार हल्दी धनिया मलाई डालकर अच्छी तरह भूनें घी ऊपर आने पर उसमें गट्टे डाल दें और जरूरत अनुसार पानी डालकर ढक दें और पकने दें पांच से सात मिनट तक अब गैस बंद कर दें । तैयार है गट्टे की सब्जी गर्म गर्म रोटी नान पुलाव बांटी आदि के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Korjani
Priya Korjani @cook_11952912
पर
जयपुर

कमैंट्स

Similar Recipes