रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 250 ग्राम सफ़ेद चने
  2. 1 बारीक कटा हुआ प्याज़
  3. 3 पीसे हुए टमाटर
  4. 1चम्मच चाय पत्ती
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 1/3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मच इमली का रस
  8. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  9. 1 चम्मच चना मसाला
  10. 4 चम्मच आयल
  11. 1 कटोरी मैदा
  12. 1/2 कटोरी दही
  13. 1 चम्मच सूजी
  14. 200 ग्रामतलने के लिये तेल
  15. 1 चम्मच कतरा हुआ अदरक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    एक पेन में १ गिलास पानी और १ चम्मच चाय पत्ती डाल कर उबाल लें ।सफेद च्बने अच्छे से धो कर कुकर में डाल दे और साथ मे चाय पत्ती वाला पानी छान कर डाल दे ।सारी रात ऐसे ही छोड़ दे।

  2. 2

    गैस पर पकाये,१ सीटी आने पर गैस घीमी कर दे और २० मिनट तक पकाये ।

  3. 3

    एक पेन में आयल गरम करे और कटे हुए प्याज़ और अदरक डाल कर गुलाबी होने तक पकये ।अब लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर हिलाए।और टमाटर पीसे हुए डाल कर जब तक घी किनारे ना छोर दे,पकाये ।

  4. 4

    अब इस मसाले को कुकर खोल कर डाल दे ।

  5. 5

    जब सारा पानी सुख जाये और चने अच्छे से गल जाए तब गैस बन्ध कर दे ।ऊपर से गरम मसाला डाल दे ।

  6. 6

    एक भिगोने मे सूजी,मैदा,नमक और १/२ चम्मच आयल डाल कर आटे की तरहा गूंध लें

  7. 7

    २० मिनट के लिये गीले कपड़े से ढक कर रख दे ।अब छोटी छोटी गोलिया बना लें ।

  8. 8

    गोलियो को भटूरे का अकार दे । कराही में तेल गरम करे और एक एक कर के तल लें ।

  9. 9

    गरम गरम चने के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harminder Kaur Sethi
Harminder Kaur Sethi @cook_12688480
पर

कमैंट्स

Similar Recipes