छूकी  गाढ़ी दाल  और तेल  पराठा

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#परिवार
पोस्ट3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. दाल के लिए सामग्री
  2. 3 कटोरी पकी हुई तुअर दाल
  3. 2प्याज़ बारीक़ कटे हुये
  4. 1/2 छोटा चम्मच लहसुन पेस्ट
  5. 2टमाटर बारीक़ कटे हुये
  6. 2साबुत लाल मिर्च
  7. 1/4 छोटी चम्मच राई, दाने और जीरा
  8. 1-1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पावडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पावडर
  10. 1/2 छोटी चम्मच धनिया पावडर
  11. 1-1/2 बड़ी चम्मच रिफाइंड तेल
  12. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी ताजी हरी धनिया पत्ती कटी हुई
  13. स्वादानुसारनमक
  14. पराठा के लिए
  15. 1-1/2 कप गेहूं आटा
  16. 1/4 छोटी चम्मच नमक
  17. आवश्यकता अनुसार पानी थोड़ा आटा गूँधने के लिए तेल जरुरत के हिसाब से पराठा सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाही मे आधा तेल रखे गरम होने उसमे चुटकी भर राइदाने और जीरा डाले 1साबुत लाल मिर्च को छोटे टुकड़ो मे करके डाले तड़काये फिर लहसुन का पेस्ट डाले हल्का गुलाबी करें फिर प्याज़ डाले और चम्मच से चलाते हुये मीडियम आंच पर सुनहरा करें

  2. 2

    फिर तेज आंच करके उस मे 1छोटी चम्मच मिर्ची पावडर हल्दी पावडर धनिया पावडर डाले और 1 मिनट चलाये चम्मच से कटे हुये टमाटर डाले और टमाटर को पूरा नर्म होये तक पकाये फिर उसमे दाल डाले मथानी से चिकना करके 1छोटी कटोरी गरम पानी डाले और नमक मिलाये

  3. 3

    फिर तेज आंच पर चम्मच से एक जैसा चलाते हुये करें जब दाल गाढ़ी सी होने मे आये तो गैस को धीमी कर दे

  4. 4

    अब दूसरी कड़ाही मे तेल गरम करें उसमे राईदाने जीरा डाले साबुत लाल मिर्च डाले और तड़काये प्याज़ डाले और सुनहरा होने तक करें फिर उसमे हरी धनिया पत्ती मिलाये और 1मिनट होने दे (थोड़ी सी बचा ले उसी मे से उपर से डालने के लिए) आंच तेज ही रहने दे और लाल मिर्च पावडर मिलाये बचा हुआ कुछ सेकंड तेज आंच पर करें

  5. 5

    फिर गरम गरम बघार (तड़का) को दाल वाली कड़ाही मे तुरंत डाले और दाल को 1मिनट के लिए ढक कर पकाये और 1मिनट बाद ढककन हटा कर तेज आंच पर चम्मच से चलाते हुये पूरी गाढ़ी करें दाल को और गैस बंद करके एक कटोरे मे निकाल ले और उपर से धनिया पत्ती डाले

  6. 6

    पराठा बनाने के लिए आटे मे नमक और 1छोटी चम्मच तेल मिलाये और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये नर्म आटा गूँध लीजिए

  7. 7

    आटे की छोटी छोटी लोई बना लीजिये और सूखे आटे लगाकर चखला बेलन से गोल बेले थोड़ा सा फिर उसपर बीच मे थोड़ा तेल लगाये और सब तरफ से फोल्ड करके दबा दे

  8. 8

    फिर दोबारा सूखा आटा लगाकर गोल बेले तवा पहले से गरम कर के उसपर पराठा डाले और मीडियम आंच पर छोटी चम्मच से तेल लगाते हुये दोनों तरफ से पलट ते हुये सेके और इसी तरह सारे पराठा बनाये और परोसे गाढ़ी दाल और अचार और चावल के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes