होमवीहट पोटैटो रोल

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआटा
  2. 4उबले हुये आलू
  3. चुटकी हींग
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 2हरी मिर्च महीन कटी हुई
  6. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1 टी स्पूनखटाई
  8. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पूनगर्म मसाला
  11. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया महीन कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढाई में तेल गर्म करके हींग जीरा और हल्दी छौक कर मैश किये हुए आलू और सभी मसाले डालकर भून लेते हैं भुन जाने पर ठंडा होने को रख देते हैं ।

  2. 2

    आटे की एक लोई ले कर चकले में बेल लेते हैं उसके ऊपर आलू की स्टफिग को फैला देते हैं किनारे पर जरा सा पानी लगा कर रोल बनाना शुरू करते हैं आखिरी सिरे में पानी लगा कर चिपका देते हैं उसके बाद चिकना कर लेते है चाकू की सहायता से पतले पतले पीस काट कर हाथ से दबा देते हैं ।

  3. 3

    नॉनस्टिक पैन गर्म करके 2चम्मच तेल डालकर एक एक करके सबको रख कर धीमी आंच मे सेकते है सिक जाने पर दूसरी ओर से सेकते है

  4. 4

    इसे चटनी या टमैटो साँस के साथ गर्मा गर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
पर

कमैंट्स

Similar Recipes