अरबी के पत्ते की पकौड़ी

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow

अरबी के पत्ते की पकौड़ी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. 12अरबी के पत्ते
  2. 200 ग्रामबेसन
  3. 150 ग्रामचावल
  4. 2प्याज का पेस्ट
  5. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 5हरी मिर्च
  7. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 टेबल स्पूनअमचूर पाउडर
  12. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  13. 1 चुटकीहींग
  14. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को 20 मिनट के लिए भिगो दें फिर मिक्सी में हरी मिर्च के साथ थोड़ा पानी डालकर पीस लें।

  2. 2

    अब अरबी के पत्तों को अच्छे से धुलकर पानी सुखा लें।एक गहरे बर्तन में बेसन,पिसा चावल,प्याज,लहसुन अदरक पेस्ट,नमक,मिर्च,हल्दी,अमचूर पाउडर,धनिया,जीरा पाउडर सभी का गाढ़ा घोल तैयार करें ।

  3. 3

    अब एक बड़ी थाली पर पत्ते को उल्टा करके रखते हैं और बेसन वाले घोल को हाथ से फैलाते हैं फिर दूसरा पत्ता रखते हैं इसी तरह 2 से 4 पत्ते की लेयर तैयार करते हैं।

  4. 4

    अब पत्ते को पहले किनारे से धीरे धीरे मोड़ते हैं फिर रोल करते चलते हैं दिए हुए पिक्चर की तरह।इसी तरह से सभी रोल को तैयार करके रख लेते हैं।

  5. 5

    अब एक भगौने में पानी उबलने के लिए रख देते हैं।सभी पत्ते के रोल को जाली में आयल लगाकर रख देते हैं।जब पानी उबलने लगे तब जाली को भगौने पर रखकर ढक देते हैं।

  6. 6

    20 मिनट बाद देख लेते हैं चाकू की सहायता से की पका है या नहीं।अगर साफ चाकू निकल आता है तो पत्ते पक चुके हैं।

  7. 7

    अब रोल को ठंडा होने देते हैं।फिर काट कर थोड़े से तेल में शॉलौ फ्राई कर लेते हैं।डीप फ्राई करना हो तो इसको बेसन के घोल में व्रैप करते हैं।मैंने शॉलौ फ्राई किया है।

  8. 8

    अब चाय के साथ कुरकुरी अरबी की पकौड़ी का मज़ा लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes