रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
6सर्विंग
  1. 1 कपरवा/सूजी
  2. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  3. 4 चम्मचसनफ्लॉवर तेल
  4. 1/2 कपशक्कर
  5. 1/4 चम्मचलाल फ़ूड कलर
  6. 1/4 चम्मचवेनिला एसेन्स
  7. केक ग्रीश करने की सामग्री
  8. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  9. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  10. 2 चम्मचशक्कर
  11. 1/2 कपपानी
  12. सजाने के लिए
  13. 1 चम्मचचॉकलेट पाउडर
  14. 1/2 कपमिक्स सूखे मेवे(अखरोट, काजू,बादाम-छोटे कटे हुवे
  15. 1 चम्मचशक्कर
  16. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    एक बर्तन में 1कप सुजी ओर 1कप पानी डाल कर 15 मिनिट छोड़ दे।

  2. 2

    अब मिक्सचर जार में भिगोई हुई सुजी, मिल्क पाउडर,तेल,शक्कर दाले कर केक बेटर बनाए।

  3. 3

    अब लाल बेटर में 1/2चम्मच eno डाले, अच्छे से फैंट कर ग्रीश की हुई प्लेट में 8 मिनिट स्टीम करे ओर चेक करले ।

  4. 4

    उसी तरह सफेद बेटर को भी स्टीम करले

  5. 5

    दोनो केक को ठंडा होने पर हार्ट शेप के कटर से बीच मे से कर करे ओर चित्र में दिखाए गए तरीके से दोनों केक के सेट कर

  6. 6

    ग्रीस करने की सामग्री को एक बर्तन में ले और गैस पर गरम करे और सॉस बनाले ओर उसे भी दो हिस्से में बांट कर एक मे लाल फ़ूड कलर डाले,ओर लाल केक पर लाल और सफेद पर सफ़ेद सॉस से ग्रीश करे

  7. 7

    अखरोट,काजू,बादाम के टुकड़े को बटर में सके,उसमे सक्कर का पाउडर और चॉकलेट पावडर डाले, ओर ठंडा होने दे।

  8. 8

    केक को सजाए करे।

  9. 9

    तो लीजिए स्वादिष्ट केक तैयार है इसका आनंद उठाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hina Shah
Hina Shah @cook_13361963
पर
Gujarat
Follow on YouTube Hand to Heart by Heena shah https://www.youtube.com/channel/UC709GtV7rEj54oWmqzhRXpA
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes