मल्टीग्रेन डोडा कैनपीज़

PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
Nagpur

#SwadKaKhazana
#स्टाइल

करारे मल्टीग्रेन डोडा के आटे से बने कैनपीज़ के उपर प्याज़ की चटनी डालकर, फिटे दही से इस पौष्टिक नाश्ते को बच्चों के लिए मज़ेदार बनाया गया है।

ये दिखने में भी सूंदर हैं और खाने में उससे भी ज्यादा स्वादिष्ट हैं और कई कई गुना ज्यादा शक्तिवर्धक हैं।

आप भी इसे अवश्य ट्राय करें।

मल्टीग्रेन डोडा कैनपीज़

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#SwadKaKhazana
#स्टाइल

करारे मल्टीग्रेन डोडा के आटे से बने कैनपीज़ के उपर प्याज़ की चटनी डालकर, फिटे दही से इस पौष्टिक नाश्ते को बच्चों के लिए मज़ेदार बनाया गया है।

ये दिखने में भी सूंदर हैं और खाने में उससे भी ज्यादा स्वादिष्ट हैं और कई कई गुना ज्यादा शक्तिवर्धक हैं।

आप भी इसे अवश्य ट्राय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 सर्विंग
  1. डोडा
  2. 1 कपजवारी का आटा
  3. 1/2 कपरागी आटा
  4. 1/2 कपचावल का आटा
  5. 1/2 कपराजगिरे का आटा
  6. 1/2 कपचना सत्तु का आटा
  7. नमक स्वादनुसार
  8. 2बडे प्याज़
  9. 7-8लहसून की कलियाँ
  10. 1/2 कपहर धनिया काट हुआ
  11. 4-6हरि मिर्चें
  12. 2-3 बड़े चमच घी आटे में मिलने के लिए
  13. 1/4 कपघी / तेल डोडा पकाने के लिए
  14. प्याज की चटनी
  15. 2बडे प्याज़
  16. 5-6हरि मिर्चें
  17. 1/2 कपहरा धनिया
  18. 7-8लहसुन की कलियाँ
  19. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  20. नमक स्वादानुसार
  21. 1 छोटानिम्बू का रस
  22. परोसने के लिए
  23. प्याज की चटनी
  24. 3-4 बड़े चमच फिटा हुआ दही
  25. 2-3 बड़े चमच अनारदाने
  26. 1लाल मिर्च के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    प्याज़, लहसुन, मिर्चें बारीक काटलो या चॉपर में चॉप करलो। उसमे साफ किया हुआ हरा धनिया भी मिलाकर चॉप कर लें।

  2. 2

    एक बाउल में सभी आटा लें। उसमे नमक डालकर लें।

  3. 3

    उसने घी ऐड करें।

  4. 4

    उसमे चॉप किया मिश्रण मिला लें।

  5. 5

    नमक और तीखापन चेक करके, अगर लगे तो कुछ और मिलाकर स्वाद बैलेंस करलें।

  6. 6

    आटा गूंथ लें। कुछ देर के लिए ढककर साइड में रख दें।

  7. 7

    एक दूध का या कोई कैरी बैग को धोकर लें। उसे तेल लगाकर चिकना करें। एक संतरे जितना आटा तोड़कर लें।

  8. 8

    अब ऊपर से बैग लगाकर बेलन की मदत से मोटी रोटी बेल लें।

  9. 9

    बैग ऊपर से हटाकर, एक कपकेक की कटोरी से राउंड काट लें।

  10. 10

    इस तरह

  11. 11

    उन्हें एक तेल लगे ट्रे में रखते जाएं।

  12. 12

    तवे पर घी लगाकर दोनों तरफ से सेक लें।

  13. 13

    प्याज़, अदरक, मिर्चें और लहसुन को चॉपर में बारीक करलें।

  14. 14

    निम्बू और धनिये को साफ करके तैयार रखें।

  15. 15

    कटे प्याज़ में धनिया, नमक, और निम्बु का रस मिलाकर फिर से बारीक करलें।

  16. 16

    प्याज़ की चटनी तैयार है।

  17. 17

    गाढ़ी दही को फेटलें, डोडा को ट्रे पर रखें, उसपर एक बड़ा चमच चटनी की रखें, फिर 1 छोटा चमच फिटा हुआ दही रखें। अनारदाने और लाल मिर्च के टुकड़े से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
पर
Nagpur
🌾Blogger | Influencer🪧Recipe & Content Creator🥗Featuring Homemade🧁 Recipes👨‍🍳Healthy Baking🥧📩19priya79@gmail.com📋Pviyerskitchen.blogspot.com
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes