ट्रिपल डेकर मटर मशरूम कॉर्न मलाई पराठा(Triple decker matar mushroom corn malai paratha in hindi)

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232

#पराठे
आप मटर मशरूम मलाई की सब्जि तोह खाये होगे, अब इसके पराठे भी बनाये साथ में एक पर डबल का लुफ्त उठाये कॉर्न पालक मलाई की टुईस्ट भी हैं जो इस पराठे को दुगुना टेस्टी बनाता हैं और ये हेल्दी भी हैं !

ट्रिपल डेकर मटर मशरूम कॉर्न मलाई पराठा(Triple decker matar mushroom corn malai paratha in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#पराठे
आप मटर मशरूम मलाई की सब्जि तोह खाये होगे, अब इसके पराठे भी बनाये साथ में एक पर डबल का लुफ्त उठाये कॉर्न पालक मलाई की टुईस्ट भी हैं जो इस पराठे को दुगुना टेस्टी बनाता हैं और ये हेल्दी भी हैं !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
6लोग के लिए
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 स्पूनतेल
  3. स्वादानुसार नमक
  4. 1/4 कपघी पराठे सेकने के लिए
  5. स्टफ़िंग के लिए
  6. 1/2 कपउबले स्वीट कॉर्न
  7. 1/2 कपबारीक़ कटे पालक
  8. 1 कपमशरूम बारीक़ कटी हुई
  9. 1/2 कपमटर दरदरी पीसी हुई
  10. 1/2 कपमलाई
  11. 1 स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  12. 1प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  13. 2 स्पूनलहसुन बारीक़ कटी हुई
  14. 1 स्पूनहरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  15. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 स्पूनऑरिगेनो
  17. स्वादानुसार नमक
  18. 3-4 स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियाँ बारीक़ काट लें !

  2. 2

    अब एक बाउल में आटा, नमक तेल और पानी डाल कर आटा गुँथ लें, ढक कर 10मिनट के लिए रख दे !

  3. 3

    अब एक पैन में तेल डाल कर बारीक़ कटी लहसुन, हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर भुने, अब उसमे बारीक़ कटी पालक, स्वीट कॉर्न और नमक डाल कर पकाये 2-3मिनट पकाने के बाद इसमें मलाई, काली मिर्च पाउडर और ऑरिगेनो डाल कर 1मिनट पका के गैस बंद कर दे !

  4. 4

    अब एक दूसरे पैन में तेल डाल कर बारीक़ कटी लहसुन, हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर भुने, उसके बाद इसमें मशरूम डाल कर तेज़ आंच पर भुने नहीं तोह मशरूम पानी छोड़ देगी !उसके बाद इसमें दरदरी पीसी मटर और नमक डाल कर भुने, उसके बाद इसमें मलाई लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और ऑरिगेनो डाल कर मिक्स करें 1-2मिनट पका कर गैस ऑफ कर दे !

  5. 5

    अब आटे से तीन बराबर लोई लेकर एक साइज के रोटी बेल लें, अब पहले वाले रोटी पर मटर मशरूम मलाई वाला स्टफ़िंग रख कर फैला दे, उसके ऊपर दूसरी रोटी रख कर स्वीट कॉर्न मलाई वाला स्टफ़िंग रख कर फैला दें, अब उसके ऊपर तीसरी रोटी रख कर चारों और पानी लगा कर अच्छे से चिपका दें और फोक की मदद से डिजाइन बना लें !

  6. 6

    अब तवा गरम कर पराठा डाल दें, दोनों और से सुनहरा होने तक घी लगा कर पराठे सेक लें !तैयार हैं ट्रिपल डेकर पराठा इसे चटनी या आचार या सॉस के साथ सर्व करें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes