थाली विद लौकी, भिंडी मसाला और बूंदी का रायता

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru

थाली विद लौकी, भिंडी मसाला और बूंदी का रायता

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hr
2 सर्विंग
  1. 1बड़ी लौकी-
  2. 2प्‍याज-
  3. 5लहसुन-
  4. 1 चम्‍मचअदरक पेस्‍ट-
  5. 2हरी मिर्च-
  6. 1/2 चम्‍मचहल्‍दी पाउडर-
  7. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1तेज पत्‍ता-
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2 चम्‍मचतेल-
  17. 2 चम्मचधनिया पत्‍ती
  18. 150 ग्रामभिन्डी
  19. 1प्याज (काट ले)
  20. 1टमाटर (मिक्सर मे पीस कर प्यूरी बना ले)
  21. 2हरी मिर्च
  22. तेल
  23. 1 टेबलस्पूनलहसुन पेस्ट
  24. 1/2 टेबलस्पूनहल्दी पाउडर
  25. 1/2 टेबलस्पूनमिर्च पाउडर
  26. 1/2 टेबलस्पूनधनिया पाउडर
  27. 1/2 टेबलस्पूनआमचूर पाउडर
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 200 ग्रामदही
  30. 50 ग्राम (1/2 छोटी कटोरी)बेसन की बूदीं
  31. 1/2 छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा --- पिसा हुआ
  32. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  33. स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच)नमक

कुकिंग निर्देश

1 hr
  1. 1

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें, उसमें जीरा, तेज पत्‍ता डालें और फ्राई करें। फिर पिसी लहसुन, अदकर पेस्‍ट डालें। कुछ देर के बाद कटे हुए प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन करें। इसके बाद कटी हुई लौकी, नमक, हल्‍दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और अमचूर पाउडर डाल कर 5 मिनट पकाएं।

  2. 2

    इसके बाद पिसी हुई कसूरी मेथी और गरम मसाला पाउडर डाल कर मिक्‍स करें। आंच को धीमा कर दें और कढाई को ढंक दें। अब इसमें बिल्‍कुल भी पानी ना डालें। इसको कुछ देर के लिये पकने दें और जब लौकी पूरी तरह से गल जाए तब आंच को बंद कर दें। फिर कढ़ाई में कटी हुई रही धनिया छिड़के और सर्व करें।

  3. 3

    सबसे पहले भिंडी को धोकर उसका डंठल निकल दे और भिंडी को 2 इंच जितना बारे काट ले और उसके बिच से थोड़ा सा कट कर दे |फिर उसे थोड़ा सा तेल में फ्राई करे |यहाँ पे हमारी भिंडी लगभग फ्राई हो गयी है |

  4. 4

    अब हम उसे निकल लेंगे और उसी कढ़ाई में थोड़ा तेल डालकर प्याज और मिर्च को डाल देंगे और उसे फ्राई करेंगे |फिर उसमे लहसुन पेस्ट और टमाटर प्यूरी डाल देंगे और उसे मध्यम आंच पे भुने |और हमारी टमाटर प्यूरी लगभग भून गई है |अब इसमें हम हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालकर भूनेंगे |

  5. 5

    फिर भिंडी को डाल दे और और उसे अच्छे से मिलाये |फिर उसे ढककर 5 मिनट तक पकाये |फिर ढक्कन हटाए और उसे मिलाये और हमारी भींगी फ्राई बनकर तैयार है |और उसे किसी कटोरे में निकाल ले और आपकी भिंडी मशाला बनकर तैयार है |

  6. 6

    रायते की बूंदी को 5 मिनट तक पानी में भिगोयें. छननी से छान कर पानी हटा दें. दही को मिक्सी में फैंट लें और बूंदी दही में मिला दें. नमक, हरी मिर्च और जीरा मिला दें.
    रायता तैयार है. थोड़ा सा जीरा रायते में ऊपर से छिड़क कर सजायें और अब खायें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स

Similar Recipes