वनीला ट्री कलर केक

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

वनीला ट्री कलर केक

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपीसी चीनी
  2. 2 चम्मचटुट्टी फ्रूटी
  3. 1 कपमैदा
  4. 1/2 छोटा चम्मचवनीला एसेंस
  5. 1 चम्मचकिशमिश
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1/2 कपमक्खन
  9. 1-1 चुटकीनारंगी, हरा रंग
  10. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले केक टिन में मक्खन लगाकर चारो तरफ मैदा छिड़क दें ताकि केक चिपके नही और केक टिन को एक तरफ रख दे । अब एक कटोरा ले उसमे चीनी और मक्खन को डालकर अच्छे से फैट ले और मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, किशमिश, टुट्टी फ्रूटी डालकर मिक्स करें और जरूरतानुसार दूध डालकर घोल बना ले और घोल के तीन भाग कर ले एक भाग में नरंगी रंग, एक मे हरा रंग और एक भाग सफेद ही रखें जब तक कढ़ाई में स्टैंड या कटोरी रखकर ओर प्लेट से ढककर प्रीहीट कर ले १० मिनट के लिए ।

  2. 2

    अब केक टिन ले उसमे एक चम्मच सफेद फिर नारंगी फिर हरा घोल डाले इसी तरह सारा घोल डाले उसके बाद एक टूथपिक ले और पहले अंदर से बाहर लाइन खिंचे फिर बाहर से अंडर की तरफ देखिए कितना सुंदर आकृति बनेगी

  3. 3

    केक को प्रीहीट कढ़ाई में ३५ मिनट के लिए मध्यम आंच पर बैक होने दे बीच बीच मे केक को चेक कर ले ३५ मिनट बाद एक चाकू को केक में डालकर जांच कर ले की केक चाकू पेर चिपका तो नहीं है यदि नही चिपका तो केक तैयार है ओर ठंडा होने पर केक को प्लेट में पलट ले केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes