चना-भटूरा टैकोज़ (Chana bhatura tacos recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. भटूरे की सामग्री
  2. 500 ग्राममैदा
  3. 100 ग्रामसूजी
  4. 1/2 कटोरी दही
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 छोटी चम्मचचीनी
  7. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए
  9. छोले की सामग्री
  10. 1 कटोरी या 150 ग्रामकाबुली चना
  11. 1/2 चम्मचखाना वाला सोडा
  12. 3-4टमाटर मीडियम साइज
  13. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  14. 2 चम्मचरिफाइन्ड तेल
  15. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  16. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/4 छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च पाउडर
  18. 1खीरा
  19. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  20. 1हरी मिर्च
  21. 2 चम्मचकटा धनिया
  22. 2 चम्मचकसा पनीर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिए, मैदा के बीच में जगह बनाइये, 2 चम्मच तेल, नमक, बेकिंग पाउडर, दही और चीनी इसमें डालकर, इसी जगह इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लें।

  2. 2

    गुनगुने पानी से नरम आटा गूथ लें। गुथे हुए आटे को 2 घंटे के लिए बंद अलमारी या किसी गरम जगह पर ढक कर रखें।
    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें।गूथे हुए आटे से एक चम्मच आटे के बराबर आटा निकालें।लोई बनाएं और पूरी की तरह बेलें, लेकिन यह पूरी से थोड़ी सी मोटी बेली जाती है।

  3. 3

    पूरी को गरम तेल में डालें, कलछी से दबाकर फुलाइए, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलें।

  4. 4

    छोले बनाने की विधि
    चनों को रात भर पानी में भिगने रख दें। पानी से निकालकर चनों को धोकर, कुकर में डालें।एक छोटा गिलास पानी, नमक और खाने का सोडा मिला दें।फिर इसे गैस पर उबालने के लिए रख दें।

  5. 5

    दूसरी तरफ टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें।कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें।जीरा भुनने के बाद धनिया पाउडर डाल दें।
    टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे।

  6. 6

    भुने मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डालें।
    उबले चनों को इस मसाले की तरी में मिलाकर अच्छी तरह चमचे से चलाएं।चने बिलकुल गाढ़ा होने दें।

  7. 7

    उबाल आने के बाद दस मिनिट पकने दें । गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिलाएं।चने बनकर तैयार है।

  8. 8

    अब तैयार भटूरा लें,उसको फ़ोल्ड करें,चम्मच से चने डाले,कसा पनीर,कटा टमाटर,हरा धनिया,कटा खीरा,नींबू रस डालकर तुरंत ही परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes