उपवास डोसा (Upwas dosa recipe in Hindi)

Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899

उपवास डोसा (Upwas dosa recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3/4 कपमखाना
  2. 3/4 कपसामक के चावल
  3. आवश्यकता अनुसारपानी , सामक के चावल को भिगोने के लिए
  4. 3छोटी हरी मिर्च
  5. 1/4 कपहरा धनिया
  6. 2टहनी करी पत्ता
  7. स्वादानुसारसेंधा नमक
  8. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च
  9. 1 टी स्पूनघी
  10. आलू के तड़के के लिए:
  11. 1 टी स्पूनघी
  12. 1 टी स्पूनजीरा
  13. 2 टेबल स्पूनमूंगफली के दाने
  14. 1टहनी करी पत्ता
  15. 1छोटी हरी मिर्च कटे हुए
  16. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया कटे हुए
  17. 2मध्यम आलू उबले हुए और कटे हुए
  18. स्वादानुसारसेंधा नमक
  19. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च
  20. 1/2 टी स्पूनआमचूर पाउडर
  21. 2-3 टेबल स्पूनपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मखाना और सामक के चावल को पानी में 20 मिनट तक भिगो दीजिये.

  2. 2

    मखाना और सामक के चावल को मिक्सर के जार में डालदे और फिर हरी मिर्च, हरा धनिया, करि पत्ता, सेंधा नमक और थोड़ा पानी डालकर बारीक पीस लीजिए. बैटर तैयार हे.

  3. 3

    बैटर को एक प्याली में निकाले और फिर काली मिर्च और घी डालकर मिक्स करले. बैटर को अलग रखदे.

  4. 4

    एक पैन में थोड़ा घी डालकर गरम कीजिए. गरम तेल में जीरा और मूंगफली के दाने डालकर धीमी आंच पर 1 - 2 मिनट भून ले.

  5. 5

    फिर इसमें करी पत्ता, हरी मिर्च, हरा धनिया, आलू, सेंधा नमक, काली मिर्च, आमचूर पाउडर और थोड़ा पानी डालकर धीमी आंच पर 1 - 2 मिनट और पकाले.

  6. 6

    एक नॉनस्टिक पैन या तवा, गैस पर रखिये, गरम कीजिये और फिर थोड़ा पानी छिड़क दे. इसके बाद किसी मोटे गीले कपड़े की सहायता से तवा को पो़छिये.

  7. 7

    एक बड़ा चमचा बैटर भरकर तवे के बीच में डालिये और चमचे को गोल गोल घुमाते हुये, दोसे को तवे पर पतला फैलाइये. थोड़ा सा तेल चम्मच से दोसे के चारों ओर डालिये.

  8. 8

    धीमी आंच पर 2 मिनट तक दोसा को पकाइए, कलछी की सहायता से दोसा को किनारे से उठाते हुये मोड़िये, तवे से उठाकर प्लेट में रखिये.

  9. 9

    गरमा गरम डोसा को आप तड़के वाले आलू और मूंगफली और धनिया व्रत की चटनी के साथ, सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899
पर
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes