दाल ढोकली (Dal Dhokli recipe in Hindi)

Minal Trishul Agrawal
Minal Trishul Agrawal @cook_17411402

दाल ढोकली (Dal Dhokli recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटा बनाने के लिए
  2. 2 1/2 कपआटा
  3. 2 टेबल स्पूनबेसन
  4. 1/2 टीस्पूननमक
  5. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 टेबल स्पूनकटा हुआ हरा धनिया
  8. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मच अजवाइन
  10. 2 टीस्पूनतेल
  11. आवश्यकता अनुसारआटा गूंथने के लिए पानी
  12. दाल उबालने के लिए
  13. 3/4 कपदाल
  14. 2 कपपानी
  15. स्वादानुसार नमक
  16. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1/2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  18. दाल के तड़के के लिए
  19. 3-4 टेबल स्पूनतेल
  20. 3-4सूखी लाल गोल मिर्च
  21. 7-8कड़ी पत्ता
  22. 1/4 टीस्पूनराई
  23. 1/4 टीस्पूनजीरा
  24. 1/4 टीस्पूनहींग
  25. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  26. स्वादअनुसारलाल मिर्च
  27. 1 टीस्पूनगुड (optinal)
  28. 11/2 टेबल स्पूनअदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  29. 1/4 कपफली के दाने
  30. 3/4 कप कटे हुए टमाटर
  31. 1/4 टीस्पूनगरम मसाला
  32. 1 टीस्पूननींबू का रस
  33. आवश्यकता अनुसारऊपर से परोसने के लिए देसी घी
  34. 31/2 कपपानी
  35. आवश्यकता अनुसारसजावट के लिए हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा बनाने के लिए दी गई सारी सामग्री मिलाकर आटा गूथ लें ऑन 10 मिनट के लिए भीगने के लिए ढककर रख दें.

  2. 2

    कुकर में दाल को धोकर उसमें थोड़ा नमक, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर उबाल ले.

  3. 3

    एक बर्तन में तेल गर्म करके उसमें राई, जीरा, हींग, कड़ी पत्ता, अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट और मूंगफली के दाने अच्छे से भूनलें. फिर उसमें टमाटर डालके होने तक भूनके उसमें हल्दी, नमक, मिर्ची, धनिया पाउडर और गरम मसाला डाल दे.

  4. 4

    पहले से ही बने हुए आटे की गोल रोटी बेल लें, और उसके चौकोनी टुकड़े करके एक प्लेट में इकट्ठे कर ले.

  5. 5

    जब दाल में अच्छे से उबाल आ जाए तब नींबू का रस और आटे के बने हुए चौकोनी टुकड़े बनी हुई दाल में डालें और चम्मच की सहायता से धीरे धीरे हिलाए ताकि वो एक दूसरे से ना चिपके, अब आटे के बने हुए टुकड़े पूरी तरह से पकने तक इसे धीमी गैस पर पकाए और देसी घी डालकर गरमा गरम परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minal Trishul Agrawal
Minal Trishul Agrawal @cook_17411402
पर

कमैंट्स

Similar Recipes