सूजी / रवा ढोकला सिर्फ 2 मिनट में (Suji/ Rava dhokla sirf 2 minute mein recipe in Hindi)

Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
Chandigarh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़े चम्मचसूजी:
  2. 1 बड़े चम्मचथाेड़ी सी खट्टी दही :
  3. 2 बड़े चम्मचपानी:
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छाेटा चम्मचअदरक: कसा हुआ (इच्छा अनुसार)
  7. 1/2 छाेटा चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट (इच्छा अनुसार)
  8. 1/2 छाेटा चम्मचचीनी
  9. 1/2 छाेटा चम्मचनींबू का रस
  10. 1/2 छाेटा चम्मचबेकिंग सोडा
  11. तड़का के लिए :
  12. 2 बड़े चम्मचतेल:
  13. 1/2 छाेटा चम्मचसरसों के बीज
  14. 1हरी मिर्च लंबाई में कटी
  15. 1 चुटकीचीनी:
  16. 1/2 बड़े चम्मचनींबू का रस:
  17. 1/4 कप या 5-6 बड़े चम्मचपानी:
  18. गर्निश् / सजाने के लिए :
  19. 1 चम्मचहरा धनिया: कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    माइक्रोवेव सुरक्षित छोटी कटोरी या कप पर तेल लगाये । एक तरफ रख दे।
    एक कटोरी में सूजी, दही और पानी मिलाएं । अच्छी तरह मिलाएं।

  2. 2

    अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं। अदरक, हरी मिर्च पेस्ट और चीनी मिलाएं।

  3. 3

    अब नींबू का रस मिश्रण में मिलाएं । बेकिंग सोडा मिलाएं । मिश्रण काे तेल लगी कटोरी या कप में डालो। माइक्रोवेव में कटोरी रखे और 2 min दबाएँ
    और ढोकला पकने दें ।

  4. 4

    इस बीच तड़का तैयार करते हैं। एक पैन में तेल ले लो। तेज आंच पर इसे गरम करें।
    लौ धीमी करे और तेल में सरसों के बीज डाले। इसे एक मिनट के लिए पकने दें । अब हरी मिर्च डाले और सुनहरा होने तक भून ले।

  5. 5

    अब चीनी मिलाएं और चम्मच के साथ मिक्स करें। लौ बंद कर दें। नींबू का रस मिश्रण मिश्रण में मिलाएं । पानी मिलाएं । एक तरफ रख दे। माइक्रोवेव बंद कर दें। ढोकला वाला बरतन बाहर निकाल लें । इसे थोड़ा ठंडा हाेने दें ।

  6. 6

    अब ढोकला काे बरतन से बाहर थाली में निकाल लें (या फिर यदि आप कप में इसे खाना चाहते हैं उसमें रहने दें)। इस पर तड़का डालो।

  7. 7

    हरा धनिया से सजा कर हरी चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Avni Arora
Avni Arora @Innovativecuisine
पर
Chandigarh

Similar Recipes