राजस्थानी खूबा रोटी (Rajasthani khooba roti recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998

यह सामान्य रोटी से थोडी़ मोटी और कुरकुरी और बेहद स्वादिष्ट होती है. जब आपका मन कुछ नया और अलग खाने का हो तब इस रोटी को बनाइये और खाईये-
#दोपहर

राजस्थानी खूबा रोटी (Rajasthani khooba roti recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

यह सामान्य रोटी से थोडी़ मोटी और कुरकुरी और बेहद स्वादिष्ट होती है. जब आपका मन कुछ नया और अलग खाने का हो तब इस रोटी को बनाइये और खाईये-
#दोपहर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  3. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1/4 छोटी चम्मचअजवायन
  5. 2 बड़ा चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे में नमक, जीरा, अजवायन और 1 बड़ा चम्मच घी डाल कर मिक्स करके और थोड़ा -थोडा़ पानी डालते हुए रोटी के आटे से थोडा़ सा सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लेंगें ।

  2. 2

    गूंथे आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख देंगें।

  3. 3

    20 मिनिट के बाद हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर लेंगें ।

  4. 4

    आटे की लोई को चकले पर रखकर मोटी रोटी बेलकर तैयार कर लेंगें।

  5. 5

    अब तवा को हल्का गरम होने पर रोटी को डाल कर और मीडियम आंच पर सिकने देंगें।

  6. 6

    जब रोटी नीचे से हल्की सी सिक जायेगी तो रोटी को पलट कर रोटी की उपर सिकी हुई परत पर उंगली और अंगूठे की सहायता से रोटी पर कोने बनायेंगे।

  7. 7

    एक-एक राउंड को पूरा करते हुए बीच तक रोटी में अच्छी तरह से इसी तरह से कोने बनाते हुये पूरा करेगें।

  8. 8

    गैस की आंच को एकदम धीमा रहने देंगें। रोटी नीचे की ओर से अच्छी तरह से सेक लेंगें।

  9. 9

    अब रोटी को पलट कर कोने की ओर से भी 2 मिनिट सिकने देंगें।

  10. 10

    अब रोटी के दोनो ओर धीमी आँच पर अच्छी तरह से सेक लेंगें ।

  11. 11

    रोटी पर 1 बड़ा चम्मच घी लगायेगे।

  12. 12

    घी रोटी में एब्जोर्ब हो जाता है और इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

  13. 13

    इसे आप राजस्थानी पंचरत्न दाल के साथ या अपनी मनपसंद ग्रेवी वाली सब्जी,रायता के साथ गरम गरम सर्व करेगें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998
पर

कमैंट्स

Similar Recipes