रोटी (roti recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#GA4.
#week25.
#roti. रोटी तो हम सभी के घरों में अक्सर बनती है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं । और सभी को रोटी एक टाइम जरूर खाना चाहिए।तो चलिए हम इसे बनाते है।

रोटी (roti recipe in Hindi)

#GA4.
#week25.
#roti. रोटी तो हम सभी के घरों में अक्सर बनती है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं । और सभी को रोटी एक टाइम जरूर खाना चाहिए।तो चलिए हम इसे बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

५ मिनट
३ लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 4-5 चम्मचदेशी घी
  3. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में आटे को छान ले।फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूथ ले।१० मिनट के लिए ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब आटे में थोड़ा घी लगाकर चिकना कर ले और छोटी छोटी लोइयां काट ले।

  3. 3

    अब एक लोई ले उसमे सूखा आटा लगाते हुए गोल और पतली रोटी बेल ले। और साइड में रख ले।(जैसा की चित्र में दिख रहा है) इसी तरह से सभी रोटियां बेल के तयार कर ले।

  4. 4

    अब एक तवे को गेस पर चढ़ा दे जब तवा गरम हो जाए तब एक रोटी को उसमे डाल दे। एक साइड सिकने के बाद रोटी को पलट दे और दूसरे साइड भी रोटी को सिकने दे फिर तवा उतार कर आंच को फुल कर दे फिर चिमटे की सहायता से रोटी को आग पर डाल के दोनो तरफ से शेक ले। और प्लेट में रख ले।इसी तरह से सभी रोटियों को शेक कर तयार कर ले।फिर सभी रोटियों पर घी लगा दे।

  5. 5

    अब रोटी को दाल,सब्जी के साथ सभी को सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes