दूध सेव की सब्जी (Doodh sev ki sabji recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट।
2 सर्विंग
  1. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  2. 1/2- 3/4 कप सेव (मोटी वाली या कोई भी पसंदानुसार)
  3. 1 कपदूध
  4. 1 टेबल स्पूनमलाई
  5. 4-5काली मिर्च (साबुत)
  6. 1/2 टी स्पूनराई
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 1तेज़ पत्ता
  9. 1 टी स्पूनसाबुत धनिया
  10. 1 छोटाटुकड़ा दालचिनी
  11. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  14. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  15. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर या स्वादानुसार
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  18. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  19. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  20. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  21. कुछकटा हुआ हरा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें, एक एक कर सभी खड़े मसाले डालकर कुछ सेकण्ड तक चलायें।अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालें हल्का भून लें, आंच मध्यम रखें।अब बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें और चलाते हुए गुलाबी होने तक भून लें।

  2. 2

    अब सभी सूखे पाउडर मसाले - हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकण्ड्स के लिए भुने ।अब बारीक कटे टमाटर और नमक डालकर मिलाएं। पैन का ढक्कन लगा दे और लगभग 1 मिनट टमाटर नरम होने तक पका लें।

  3. 3

    अब मलाई डालें और लगातार चलाते हुए 1 मिनट तक भून लें।अब कसूरी मेथी डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    अब दूध डालें और और आंच को तेज़ कर चलाते हुए एक उबाल आने तक पकाएं।

  5. 5

    अब सेव डालकर मिक्स करें, गरम मसाला और हरा धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें औरआंच बंद कर दे।

  6. 6

    स्वादिष्ट दूध सेव की सब्जी बनकर तैयार है, गरमा गरम रोटी या प्लेन परांठा के साथ सर्व करें।ठंडी होने पर यह सब्जी गाढ़ी होने लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

कमैंट्स (3)

Rajendra Kumar
Rajendra Kumar @cook_19139327
दूध और सेव यह मिथ्या आहार है। बैसे किसी के साथ मेल मिलाकर व्यंजन बना दो स्वादिष्ट करदो पर वह स्वास्थ्य नही दे पाएगा। हमको भोजन के साथ स्वास्थ्य भी देखना होता है।
साधुवाद सौभाग्यकांक्षणी सौभाग्यशालनीम् बहन सादर अभिवादन

आपने उत्तम स्वादिष्ट भोजन प्रसाद व्यंजन शाक विवरण भेजे है सभी के सभी उत्तम है स्वास्थ्य वर्धक भी। यह व्यंजन स्वाद के लिए है स्वास्थ्य के लिए नहीं।

Similar Recipes